Placeholder canvas

इस बार ऑटो एक्सपो में गर्दा उड़ाएंगी ये कारें, सेफ्टी फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज में चलेंगी 600 किमी

इस बार ऑटो एक्सपो- 2023 कई नई चीजों से हमें रूबरू करवाने वाला है, वहीं इस ऑटो एक्सपो में आने की तैयारी टाटा मोटर्स ने भी कर ली है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स अपनी ईवी भविष्य की दो कारों को प्रदर्शित करेगा, जिससे ऑटो एक्सपो के जरिये आम लोंगो को इसकी पहली झलक देखने को मिलेगी।

 

वहीं टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो- 2023 में कुछ पंच सीएनजी भी ला सकती है, जिसकी प्रतीक्षा सभी को है। दूसरी ओर अन्य कंपनियों के मुकाबले टाटा मोटर्स कीमतों को भी काफी कम रख सकती है, आज हम आपको टाटा मोटर्स की ऑटो एक्सपो- 2023 में आने वाली कारों के बारे में बतलायेंगे।

 

टाटा मोटर्स ने पिछले साल अपनी इस कार के बारे में जानकारी साझा की थी, बता दें कि Tata Curvv टाटा मोटर्स की फ्यूचर मिड साइज एसयूवी कार में से एक है, जोकि सन 2024 तक बाजार में आ सकती है।

वहीं Tata Curvv की खासियतों की बात करें तो इसमें तीन लेयर वाला डैशबोर्ड, कर्व डिजाइन एलिमेंट्स आदि देखने को मिल सकते हैं। वहीं जानकारी के अनुसार इसमें एसयूवी जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर का उपयोग किया जायेगा, इसके साथ ही इसमें बड़ा बैटरी पैक और पॉवरट्रेन विकल्प दिये जा सकते हैं।

Tata Avinya की यह है खासियत
टाटा का Tata Avinya मॉडल धांसू स्टाइल लेकर आने वाला है, इसकी जानकारी भी पिछले साल यानि सन 2022, अप्रैल में साझा की गयी थी। वहीं टाटा मोटर्स इसमें एडवांस Gen 3 आर्किटेक्चर का उपयोग करेगी, वहीं इसके सन 2025 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

इसके साथ ही इसमें Gen 3 आर्किटेक्चर बेहतर रोड कनेक्टिविटी और उन्नत ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा, वहीं इसमें अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जायेगी, जोकि 30 मिनट के अंदर 500 किलोमीटर के लिये चार्जिंग कर देगी। वहीं अन्य जानकारी टाटा मोटर्स ने इसके बारे में साझा नहीं की है।