IMG 24042022 144805 800 x 400 pixel
IMG 24042022 144805 800 x 400 pixel

आज हम आपको टाटा ग्रुप (Tata group) के एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसे सालभर में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर का नाम है- ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली (Automotive Stampings & Assemblies)। कंपनी के शेयर सालभर में 32 रुपये से बढ़कर 572 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीबन 1,676.40 फीसदी से ज्यादा का जोरदार रिटर्न (Stock return) दिया है। 

35.25 रुपये पर थे शेयर

टाटा ग्रुप का यह शेयर (Tata group stock) सालभर पहले 23 अप्रैल 2021 को 32.20 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे। यह अब बढ़कर 572 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गए। यानी सालभर में निवेशकों को 1,676.40% का रिटर्न मिला। छह महीने में यह शेयर 75.90 रुपये से बढ़कर 572 रुपये पर आ गया, इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 654% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यह शेयर बिकवाली के दबाव में है और अब तक 18% गिर चुका है।

1 लाख बन गए 18 लाख रुपये

ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर एक निवेशक इस शेयर में सालभर पहले 32.20 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर लगभग 18 लाख रुपये हो गए होते। वहीं, छह महीने में एक लाख रुपये का निवेश 7.53 लाख रुपये हो जाता। 

कंपनी क्या करती है?

ऑटो सहायक फर्म मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के लिए शीट-मेटल स्टैम्पिंग, वेल्डेड असेंबली और पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए मॉड्यूल बनाती है। इसके अलावा,यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को जनरल मोटर्स इंडिया, फिएट इंडिया, पियाजियो वाहन, अशोक लीलैंड, जेसीबी, Tata Hitachi और एमजी मोटर्स जैसी शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनियों को बेचती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.