IMG 30052022 143704 800 x 400 pixel
IMG 30052022 143704 800 x 400 pixel

Vivo T2x स्मार्टफोन को 6 जून को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अब कंपनी ने चीन में अपने इस नए फोन वीवो टी2एक्स को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo T2x को रविवार को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट्स JD.com पर लिस्ट कर दिया गया। फोन की बिक्री 12 जून से शुरू होने की उम्मीद है।

वीवो टी2एक्स स्मार्टफोन में मीडियाटेक का नया लॉन्च हुआ डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन मे 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो के इस फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।

वीवो टी2एक्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स लगातार 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का अनुभव ले सकते हैं। वीवो के फोन में दी गई यह बैटरी 44W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी सिर्फ 35 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। डिवाइस 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करती है यानी आप यूएसबी टाइप-सी के जरिए दूसरी डिवाइस जैसे वायरलेस ईयरफोन्स को चार्ज कर सकते हैं।

बात करें कैमरे की तो Vivo T2x स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। बात करें रियर की तो यह मैट फिनिश के साथ आता है। वीवो टी2एक्स स्मार्टफोन को मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

वीवो का यह फनो दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपये) है।

फिलहाल फोन को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में वीवो टी2एक्स को भारत में उपलब्ध करा सकती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.