IMG 20042022 190402 800 x 400 pixel
IMG 20042022 190402 800 x 400 pixel

गर्मी में पावर कट की वजह बड़ी दिक्कतें होती है। लाइट जाने के बार अब बंद हो जाता है और Inverter पर सिर्फ पंखें ही चलते है जोकि गर्म हवा फैंकते हैं। लेकिन अब इस परेशानी का हल निकला चुका है। अब मार्केट में ऐसे एयर कूलर आने लगे हैं जोकि Inverter पर भी चलते हैं और शानदार परफॉरमेंस देते हैं।

इस रिपोर्ट में हम आपको 3 ऐसे खास एयर कूलर के बारे में जानकरी दे रहे हैं जोकि साइज़ में तो कॉम्पैक्ट हैं लेकिन कूलिंग के मामले में जबरदस्त हैं। आइस चैंबर से लेकर हनीकॉम्ब पैड जैसे फीचर्स की वजह से आपका कमरा ठंडा रहता है। इतना ही नहीं आप इन्हें कम EMI पर भी खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इन कूलर्स के बारे में।

Bajaj PMH 25 DLX 24L पर्सनल एयर कूलर

अगर आप रूम मीडियम साइज़ का है तो आपके लिए Bajaj PMH 25 DLX 24-लीटर पर्सनल एयर कूलर सही ऑप्शन साबित हो सकता है। यह कूलर वाइट कलर में आपको मिलेगा और डिजाइन भी आपके रूम के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से रख सकते हैं साथ ही इसे ऑपरेट करना भी आसान है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी से साफ़ भी कर सकें।

यह 150 Sq Ft. तक के आकार वाले कमरे के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह Honeycomb के साथ आता है जिसकी मदद से देर तक आपको ठंडी हवा मिलती है।बेहतर प्रदर्शन के लिए 3 तरफ से कूलिंग पैड मिलती हैं। यह 100 Watts पावर के साथ आता है। यह 230 V ऑपरेटिंग वोल्टेज पर चलता है यानी कि आप इसे इनवर्टर पर भी चला सकते हैं।

इसके फैन की स्पीड 3 तरह की मिलती हैं। यह 30 फीट एयर थ्रो के साथ टर्बो फैन तकनीक के साथ साथ आता है। यह 24-लीटर पानी की टंकी से लैस है Amazon india पर इस कूलर की कीमत 5,394.रुपये रखी गई है। कंपनी इस मॉडल पर पपूरे एक साल की वारंटी दे रही है। इस कूलर को आप 254 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

Symphony आइस क्यूब 27 L एयर कूलर

कूलर सेगमेंट में Symphony एक पॉपुलर नाम है। आप कंपनी के आइस क्यूब 27 Ltrs एयर कूलर को आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं। यह कूलर सफ़ेद/नीले कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इसका डिजाइन काफी आकर्षित करता है जोकि आपके घर और अच्छा लुक देता है ।

यह कूलर एक 165 Sq Ft तक के कमरे के साइज़ के लिए काफी है। यह 27 लीटर पानी की टंकी से लैस है । इसमें लगे हनीकॉम्ब कूलिंग पैड की मदद से देर तक त्नादक मिलती है। इसके फैन की स्पीड 3 तरह की मिलती हैं। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से रख सकते हैं साथ ही इसे ऑपरेट करना भी आसान है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी से साफ़ भी कर सकें।

यह 100 Watts पावर के साथ आता है। यह 230 V ऑपरेटिंग वोल्टेज पर चलता है, आप इसे इनवर्टर पर भी चला सकते हैं। Amazon india पर इस कूलर की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। कंपनी इस मॉडल पर पपूरे एक साल की वारंटी दे रही है। इस कूलर को आप 282 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

Crompton Marvel 23L नियो पर्सनल एयर कूलर

Crompton के कूलर में आपको क्वालिटी काफी बढ़िया मिल जाती है। कंपनी का यह मॉडल आपके मीडियम कमरे के लिए फिट है। यह 4-वे एयर डिफ्लेक्शन और हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड के साथ आता है। यह 23L की पानी की टंकी क्षमता के साथ आता है और 150 वर्ग मीटर कमरे के लिए उपयुक्त है।

इसमें आइस चैंबर उपलब्ध है। कूलिंग मीडियम हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड है जो घंटों के लिए बेहतर और लंबे समय तक कूलिंग प्रदान करता है। क्रॉम्पटन कूलर को केवल 165 वाट की आवश्यकता होती है और इसे इन्वर्टर पावर पर चलाया जा सकता है।

यह कूलर मैनुअल है। इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा। Amazon india पर इस कूलर की कीमत 6,233 रुपये रखी गई है। कंपनी इस मॉडल पर पपूरे एक साल की वारंटी दे रही है। इस कूलर को आप 293 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.