गर्मी और उमस बढ़ने लगी है. लोग घर हो या ऑफिस… कमरे को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन AC के लगातार चलने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है. आज हम आपके लिए इसी समस्या का समाधान ढूंढकर लाए हैं. हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ बेड एरिया को ठंडा रखता है. यही नहीं यह AC बाकी एयर कंडीशनर के मुकाबले बिजली की खपत को 60 से 65 परसेंट तक कम देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…
कम बिजली में मिनटों में कूल-कूल रखेगा ये AC
Tupik Private Limited नाम की कंपनी ने अनोखा एयर कंडीशनर तैयार किया है, जो सिर्फ बेड एरिया को ठंडा करता है. इसका डिजाइन भी तंबू जैसा है, जिसे कंपनी के फाउंडर रवि पटेल ने तैयार किया है. इससे लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बिजली के बिल को भी कम कर देता है. यह AC पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है. इस AC की कीमत सिंगल बेड के लिए 17,900 रुपये और डबल बेड के लिए 19,900 रुपये है.
3 बल्ब के बराबर आएगा बिजली का बिल
Tupik Bed AC को लगभग 400W बिजली की जरूरत होती है. यानी मात्र तीन बल्ब जलाने जितना खर्च आता है. इस AC को सोलर एनर्जी से भी चलाया जा सकता है. AC का साइज 1 इंच लंबा और 18 इंच चौड़ा है. इसको तंबू में लगाया जाता है और तंबू को बेड में फिट किया जाता है. फिट करते ही यह बेड एरिया को मिनटों में ठंडा कर देगा. इसके अंदर रहने पर ही ठंडी हवा प्राप्त होगी.
इंवर्टर से भी चलेगा
इस AC को 5 एम्पीयर वाले सॉकेट के जरिए आसानी से चलाया जा सकता है. इसको फिट करने के लिए आपको किसी की मदद भी नहीं लगेगी. इसको आप खुद ही बड़े आसानी से फिट कर सकेंगे. बिजली कट जाने पर आप इस एसी को 1KVA क्षमता वाले इंवर्टर की मदद से भी चला सकते हैं.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.