IMG 22042022 134156 800 x 400 pixel
IMG 22042022 134156 800 x 400 pixel

 आपने स्प्लिट एयर कंडीशनर और विंडो एयर कंडीशनर तो जरूर देखा होगा। एक को घर की खिड़की पर लगाया जा सकता है तो वहीं दूसरा घर के अंदर दीवार पर लगाया जाता है। हालांकि ये दोनों ही एयर कंडीशनर आपको कूलिंग देने में कुछ मिनटों का समय लगाते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा एयर कंडीशनर लेकर आए हैं जो आपके बेड की मैट्रेस पर फिट हो जाता है और जैसे ही आप इस पर लेटेंगे वैसे ही यह तगड़ी कूलिंग ऑफर करने लगता है, इस पूरे प्रोसेस में ज़रा भी समय नहीं लगता है।

फिर चाहे आप घर के किसी भी कोने में हों यह एयर कंडीशनर आपके बेड की मैट्रेस को ठंडा कर देता है। आप में से ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे ऐसे में आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

अगर आप इस एयर कंडीशनर की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये अलीबाबा डॉट कॉम पर मिल रहा है और इसे 15,000 रुपये से 16,000 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये एयर कंडीशनर एक नहीं बल्कि दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है। इन दोनों यूनिट्स के मिलने के बार ये एयर कंडीशनर कम्प्लीट हो जाता है।

कैसे करता है काम

आपको बता दें कि ये एयर कंडीशनर असल में एक मैट्रेस के साथ आता है जिससे इसे जोड़ा जा सकता है। एक पाइप की मदद से ये एयर कंडीशनर मैट्रेस से जुड़ जाता है जो बेड पर इस्तेमाल की जाती है। इसके बाद ये एयर कंडीशनर कूलिंग करना शुरू करता है।

दरअसल ये ठंडी हवा सीधा मैट्रेस के अंदर जाने लगती है जिसके बाद ये कूल होना शुरू हो जाता है और इसके बाद अगर कोई शख्स इसपर लेटता है तो उसे कूलिंग महसूस होने लगती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.