Placeholder canvas

गर्मी-पैसे से राहत देने आया ये वाला AC, गांव में बहुत तेज़ी से लग रहा, सरकार दे रही सब्सिडी

ठण्ड के दिनों में बस आपका बेड और मखमली रज़ाई सुकून वाली नींद देने के लिए काफी होती है। वहीँ दूसरी तरफ गर्मी के दिनों में जितने भी जतन करों, कोई फायदा नहीं होता है। अब तो ऐसे दिन आ गए हैं की गर्मी से मुक्ति पाने के लिए AC का ही सहारा है।

कई लोग तो बिना AC के सो ही नहीं सकते हैं। परन्तु हर कोई महंगा AC नहीं खरीद सकता है। मान लो एक बार पैसा खर्च करके AC खरीद भी किया, तो हर महीने AC से आने वाला हज़ारों का बिजली बिल (Electricity Bill) कौन भरेगा।

सोलर AC आपका बिजली बिल बचा लेगा

यह तो हमें बता ही है की AC रखने वाले लोगों को उसके लिए ज्यादा बिल भी भरना होता हैं। आज एक ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको बिजली बिल की परेशानी नहीं होगी। इसके इस्तेमाल से आपको कोई बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। यह है सोलर ऊर्जा (Solar Energy) से चलने वाला एसी (AC), जो आपको गर्मी में भी देगा ठंडक का अहसास। बिजली की खपत की चिंता भी नहीं होगी।

सामान्य AC से बिल अधिक आता है

भारतीय मार्केट में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर AC देखे गए हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से AC खरीद सकते हैं। बिजली की बचत के हिसाब से यह AC शानदार है। सोलर AC (Solar Air Conditioner) आपके स्प्लिट या विंडो एसी के मुकाबले 90 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिसिटी बचा सकते हैं।

दूसरी तरफ यदि आप सोलर AC (Solar AC) की बात करें, तो यहां खर्च बहुत कम हो जायेगा। अगर सही तरीके से सोलर AC का इस्तेमाल किया जाए, तो आपको 1 रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। मतलब वन टाइम इंवेस्ट करने पर बिजली बिल की चिकल्लस ख़त्म हो जाएगी।

सामान्य AC जैसे ही पार्ट्स होते हैं

अभी के दौर में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो सोलर AC बनाती है। अलग-अलग कंपनियों के AC की कीमत में कुछ ही का अंतर होता है। सोलर एसी में भी सामान्य AC जैसे ही पार्ट्स होते हैं, लेकिन इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है। यही आपके लिए बिजली की बचत का जरिया होती है।

अब अगर इसकी कीमत की बात करें, तो सोलर AC की कीमत सामान्य AC से बहुत ज्यादा होती है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें अगर एक बार पैसा लगा दिया, तो हमेशा बिजली बिल भरने की चिकल्लस नहीं होगी। बाजार में उपलब्ध सोलर एसी पूरी तरह से इको फ्रेंडली है तथा इसके क्वायल कॉपर के बने होते हैं।

यदि सोलर एसी की कीमत पर गौर करें, तो 1 टन के AC (1500 वाट की सोलर प्लेट) के लिए 98 हजार रुपए, 1.5 टन वाले AC के लिए 1.39 लाख रुपए और 2 टन वाले AC के लिए 1.79 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे हैं। भला ही शुरू इ खर्च कुछ अधिक है, लेकिन लंबे समय तक यह बिजली के बिल से आपको आज़ाद कर देगा। वैसे भी आजकल बिजली बिल बहुत ज़ादा ही आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोलर पैनल पर सरकार सब्सिडी और छूट दे रही है