Placeholder canvas

सितंबर की उमस भरी गर्मी में राहत देगा 829 रुपए वाला Portable AC

इस बार तो ऐसा लग रहा है कि जैसी गर्मियां खत्म ही नहीं हो रही, सितंबर महीने में ऐसा लग रहा मई जून की गर्मी चल रही है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी से बचने की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस एसी के बारे में सोच सकते हैं। यह बेहद कम बजट में आपकी तपतपाती गर्मी से निजात की डिमांड को पूरा करेगा। गर्मियों के मौसम में उमस और गर्मी से निजात के लिए लोग कूलर, पंखे या एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं।

कई बार लोग पुराने बदलकर नए प्रोडक्ट भी खरीदते हैं। ऐसे में गर्मी में आने वाली यह परेशानी हर साल हमारी जेब के बजट पर भारी असर डालती है। मार्केट में कूलिंग के लिए कई बेहतरीन ऐसी भी मौजूद होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में सुना है या इसे खरीदने के बारे में सोचा है, तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल (Portable AC ) में बताते हैं।

क्या होता है पोर्टेबल एसी(Portable AC)

पोर्टेबल एसी(Portable AC) एक ऐसा एयर कंडीशनर है, जो बेहद किफायती और कम जगह लेता है। आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि आप इसे कहीं भी रख सकते हैं और इसका मजा उठा सकते हैं। बात चाहे टेबल की हो या फिर आपके बेड की…आप कहीं भी इसे रखकर इसकी ठंडक ले सकते हैं। इसे आप यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं। इसकी कूलिंग रेंज काफी अच्छी होती है और यह कम स्पेस में बेहतरीन कूलिंग करता है।

क्या है पोर्टेबल एसी(Portable AC) की कीमत

इस एयर कंडीशनर में आपको लो स्पीड, मीडल स्पीड और हाई स्पीड के ऑप्शन भी दिए जाते हैं, जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से अपने कूलिंग की स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें यह थ्री-इन-वन एयर कूलिंग यूनिटी फायर, प्यूरीफायर का काम करता है। यह आप तक डस्ट फ्री हवा पहुंचाने के काम आता है, जो काफी कूल होती है। इसके एक बटन के इस्तेमाल से आप इसकी बॉडी को भी एडजस्ट कर सकते हैं, जिसमें पुष कर इसे एक्सेस भी किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी इस पोर्टेबल एसी(Portable AC) को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम बता दें इसकी कीमत हजार रुपए से भी कम है। इसे आप सिर्फ ₹829 में खरीद सकते हैं। यह बेहद किफायती और आपके बजट में फिट होने वाला पोर्टेबल एसी है।