Placeholder canvas

बाप रे बाप, तूफान की स्पीड में भागा ये शेयर, एक लाख के बने 53 करोड़

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने शेयरधारकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। कंपनी ने लंबी अवधि में अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा रिटर्न (Stock Return) दिया है। हालांकि, इसमें एक बोनस शेयर (bonus share) भी शामिल है।

हम बात कर रहे हैं लार्ज कैप कंपनी फीनिक्स मिल्स लिमिटेड (Phoenix Mills) की। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से 1 बोनस शेयर जारी किया है और वर्तमान बाजार प्राइस पर ₹1 लाख का निवेश ₹53 करोड़ बना गया

Phoenix Mills शेयर प्राइस हिस्ट्री

फीनिक्स मिल्स के शेयर बीएसई पर आज के कारोबारी सत्र में 1,428 रुपये पर बंद हुए। 13 अक्टूबर 1995 को इस शेयर की कीमत मात्र ₹1.33 थी। यानी इस दौरान यह स्टॉक 107,268.42% का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 173.64% का मल्टीबैगर रिटर्न और पिछले तीन सालों के दौरान 101.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में स्टॉक में 44.26% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस साल 2022 में यह शेयर 46.08% तक चढ़ गया है।

जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 47.32% की प्रमोटर हिस्सेदारी, 31.60% की FII, DII की 16.68% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 4.40% दर्ज की। कंपनी का मार्केट कैप ₹25,413.12 करोड़ है।

Phoenix Mills बोनस शेयर हिस्ट्री

अगर किसी ने शुरुआत में इस शेयर में 1.33 रुपये के हिसाब से Phoenix Mills में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता। तब उसे कंपनी में 75,187 शेयरों की हिस्सेदारी मिलती।

हालांकि, बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 9 दिसंबर, 2005 को 4:1 के रेशियो में अपना पहला बोनस शेयर घोषित किया। बोनस जारी होने के बाद यह हिस्सेदारी 75,187 से बढ़कर 375,935 शेयर हो जाती। यानी ₹1,428 के मौजूदा शेयर प्राइस पर कुल हिस्सेदारी ₹53.68 करोड़ की हो जाती।

कंपनी का कारोबार
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड consumer discretionary इंडस्ट्री की लार्ज-कैप कंपनी है। भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कंपनी की बड़ी पैठ है। फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के कारोबार पोर्टफोलियो में बड़े शॉपिंग मॉल, एंटरटेमेंट सेंटर, कार्यालय भवनों और होटल्स हैं। मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, रायपुर, आगरा, इंदौर, लखनऊ, बरेली और अहमदाबाद उन शहरों में से हैं जहां ग्रीप का रियल एस्टेट कारोबार है। रिटेल, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर सभी कंपनी की रियल एस्टेट बिजनेस स्ट्रैटेजी में शामिल हैं।