Placeholder canvas

28 हज़ार की कीमत से शुरू ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बेहतरीन फीचर्स के साथ 80km का माइलेज

जयपुर : 2022 में जैसा की जैसा की सभी को पता है पेट्रोल की कीमत में कोई कमी नहीं आयी ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन अगर आप महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते तो अब आपके लिए देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लिस्ट यहाँ हैं। इन सभी की कीमत 30 से 40 हजार रुपये के करीब है इनमें आपको लगभग 60 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी – 

Hero Electric Optima – हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की कीमत 55,580 रुपये है Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और  51.2V/30Ah पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है। 

Ampere V48 – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 37,390 रुपये है इसमें 48 V, 20 Ah की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50 किलोमीटर तक चल जाती है स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph की है।

Ujaas eGO – Ujaas eGO इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 34,880 रुपये है इसमें 250W मोटर और 48V-26Ah बैटरी दी गई है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते हैं।

Avon E Lite – साइकिल के लिए मशहूर कंपनी Avon इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है इसकी कीमत 28,000 रुपये है इस लाइटवेट स्कूटर में 48V 12AH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 70 से 80 किलोमीटर तक चल जाती है।