Thar vs Nano: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक सड़क दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। जहां सड़क पर महिंद्रा थार और टाटा नैनो के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर का नतीजा देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।
क्योंकि भैया… टक्कर में थार उल्टी पलट गई, जबकि नैनो सीधी खड़ी रही। इसको (Thar vs Nano) लेकर ट्विटर पर भी बहस छिड़ गई कि आखिर कौन सी गाड़ी ज्यादा मजबूत है। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि नैनो ने थार को जख्मी कर दिया। वहीं एक यूजर ने कॉमेंट किया कि समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये खेला कैसे हुआ। आपका इस मामले पर क्या कहना है? कॉमेंट में बताइए।
यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक
मामला क्या है आखिर?
दावा किया जा रहा है कि दोपहर के लगभग 12।30 बजे दुर्ग जिले के पद्ममनापुर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास एक काले रंग की ‘महिंद्रा थार’ तेज गति से सड़क पर जा रही थी। वहीं दूसरी ओर से एक लाल रंग की टाटा नैनो कार (Thar vs Nano) भी आ रही थी।
इसी बीच दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई, जिसमें ‘थार’ पलट गई। जबकि ‘नैनो’ का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गया। हालांकि, टाटा नैनो में इंजन पीछे होता है तो इसलिए उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अब पब्लिक को यह हजम नहीं हो रहा है कि आखिर भारी-भगरकम थार, नैनो जैसी छोटी कार से टक्कर में कैसे पलट गई? बाकी आप वीडियो देख लें, शायद आपकी शंका दूर हो सके।
यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है
Thar Vs Nano ये हुआ तो हुआ कैसे…
Thar vs Nano ye hua to hua kaise 🤣pic.twitter.com/Qc0zlULvhQ
— Meme Farmer (@craziestlazy) February 18, 2023
किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई
टी आई पद्मनाभपुर चौकी दुर्ग राजीव तिवारी का कहना है कि दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास चौकी पद्ममनापुर क्षेत्र अंर्तगत पद्ममनापुर मिनी स्टेडियम के पास टाटा नैनो और थार गाड़ी के बीच एक्सीडेंट हुआ। इसमें थार गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों वाहनों के मालिकों में से किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।