TATA BYD ATTO 3
TATA BYD ATTO 3

TATA Tiago EV vs BYD ATTO 3: देश में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) मार्केट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दबदबा है। कंपनी ने हाल में अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी (Tiago EV) लॉन्च की है। इसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

सोमवार को इसकी बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते कंपनी की वेबसाइट ठप हो गई। बाद में इसे दुरुस्त किया गया। कंपनी का दावा है कि 24 घंटे में 10,000 यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है। लेकिन अब टाटा को इलेक्ट्रिक सेगमेंट (TATA Tiago EV vs BYD ATTO 3) में कड़ी चुनौती मिल सकती है।

इसकी वजह यह है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी (TATA Tiago EV vs BYD ATTO 3) देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में उतार दी है। इस कंपनी ने अमेरिकी के दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफेट (Warren Buffet) का निवेश है।

चीन की यह कंपनी पहले से ही भारत में कॉरपोरेट फ्लीट्स के लिए इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक वीकल्स बेच रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में अपनी Atto 3 electric SUV उतार दी है। भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कार मार्केट है और इलेक्ट्रिक कार बाजार में फिलहाल टाटा मोटर्स का दबदबा है। चीन की कंपनी दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रिक कार और प्लग इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड्स बेच रही है। इनमें नॉर्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ब्राजील, कोस्टारिका और कोलंबिया शामिल है।

यह भी पढ़ें: Tiago EV की बुकिंग के साथ Tata दे रहा जबरदस्त ऑफर, 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

चेन्नई में है कंपनी का प्लांट

बीवाईडी ने इसी साल घोषणा की थी कि वह 2023 में जापान में पैसेंजर ईवी बेचना शुरू करेगी। साथ ही उसकी थाईलैंड में एक फैसिलिटी शुरू करने की भी योजना है ताकि 2024 से इसमें 150,000 कारों का उत्पादन किया जा सके। कंपनी की पहले ही अमेरिका, भारत और ब्राजील समेत दुनियाभर में 30 से अधिक फैसिलिटीज हैं। कंपनी ने सोमवार को थाईलैंड में Atto 3 electric SUV की थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी भारत में इस कार को असेंबल करेगी और इसके लिए उसे नए निवेश की जरूरत नहीं है।

शेनजेन की इस ऑटो और बैटरी बनाने वाली कंपनी ने 2007 में भारत में एंट्री मारी थी। कंपनी का प्लांट चेन्नई के करीब है। शुरुआत में यह मोबाइल फोन के लिए बैटरी और कंपोनेंट्स बनाती थी। साल 2013 में इसने देश में लोकल पार्टनर्स के साथ मिलकर बसें बनाना शुरू किया और 2021 में कॉरपोरेट फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए e6 EV लॉन्च की। भारत में कंपनी के प्लांट से सालाना 10,000 कारें असेंबल की जा सकती हैं। कंपनी इसी प्लांट में Atto 3 को असेंबल करेगी। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.