Tata Tiago EV Booking 1
Tata Tiago EV Booking 1

ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हाल में लॉन्च इलेक्ट्रिक (Electric Car) हैचबैक टियागो ईवी (TATA Tiago EV) को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है।

कंपनी का कहना है कि टियागो ईवी (TATA Tiago EV) की बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ के चलते उसकी वेबसाइट को अस्थायी तौर पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि मॉडल की बुकिंग सोमवार को शुरू हो गई है। इसकी आपूर्ति अगले साल जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पैसेंजर वीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बयान में कहा, ‘हम अपनी डीलरशिप और वेबसाइट पर टियागो.कॉम को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। हजारों ग्राहक एक ही समय में ऑनलाइन बुकिंग करने की होड़ में हैं। वेबसाइट थोड़ी धीमी हो गई है और ठीक भी की जा चुकी है। हमें इस असुविधा के लिए खेद है।’

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

टियागो ईवी (TATA Tiago EV) भारतीय बाजार में सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है और यह सबसे सस्ती भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसके कुल सात वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं।

टियागो ईवी की यह कीमत इंट्रोडक्ट्री हैं और यह सिर्फ पहली 10,000 यूनिट्स के लिए लागू है। यही वजह है कि इसे लेकर ग्राहकों में मारामारी देखी जा रही है। हर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है। कार की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 के आखिर में और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.