Placeholder canvas

पहले दिन TATA Tiago ev की ताबड़तोड़ बुकिंग! 10,000 से ज्यादा लोगों ने बुक की सबसे सस्ती Electric Car

TATA Tiago EV Booking: बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (TATA Tiago EV) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। टियागो ईवी की बुकिंग लिए ग्राहकों में इस कदर होड़ देखने को मिली कि कंपनी की वेबसाइट कुछ समय के लिए ठप हो गई।

टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर को टियागो ईवी (TATA Tiago EV) को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखा था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। टियागो ईवी (Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू है।

अब 20 हजार ग्राहकों मिलेगा फायदा

टाटा मोटर्स के अनुसार, पहले दिन 10,000 से अधिक Tiago EV की बुकिंग हुई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा- ‘हम Tiago।ev को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं।’ उन्होंने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि टाटा मोटर्स अब अतिरिक्त 10,000 ग्राहकों को टियागो ईवी 8.49 लाख रुपये में देगी। कुल मिलाकर अब 20,000 टियागो ईवी 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Tiago के बाद TATA Safari EV ला रहे रतन टाटा, इलेक्ट्रिक कार की दुनिया मचेगा तहलका

अगले साल मिलेगी ग्राहकों को चाबी

ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक (TATA Tiago EV) की बुकिंग करा सकते हैं। टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी। वही, अगले साल जनवरी में कंपनी टियागो ईवी की डिलीवरी की शुरुआत करेगी।

कितनी है टियागो ईवी की रेंज?

कंपनी ने टियागो ईवी (TATA Tiago EV) को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है। टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी। टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है। इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ 7000 की EMI पर ले आएं घर

कंपनी ने किया है बड़ा दावा

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी ने कहा है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत हो सकती है। इसके लिए कंपनी ने तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया।

टाटा मोटर्स के अनुसार, अगर आप इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको हजार किलोमीटर ड्राइव करने पर 7,500 रुपये का तेल लगेगा। वहीं, टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये आएगी। इस तरह आप 1000 किलोमीटर ड्राइव करने पर पेट्रोल कार के मुकाबले करीब 6,500 रुपये बचा सकते हैं।

कुल 7 वेरिएंट्स

फिलहाल आपको बता दें कि टाटा टिएगो ईवी (Tata Tiago EV) को XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

टिएगो ईवी (Tata Tiago EV) को 19.2 kWh और 24 kWh तक का बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक है। टाटा टिएगो ईवी लुक और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। इसके शुरुआती 3 वेरिएंट XE Base, XT Base और XT की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। जल्द ही टिएगो ईवी की डिलीवरी शुरू होगी।

अब आपको Tata Tiago EV के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बताते हैं:

  • Tiago EV XE Base- 8.49 लाख रुपये
  • Tiago EV XT Base- 9.09 लाख रुपये
  • Tiago EV XT- 9.99 लाख रुपये
  • Tiago EV XZ Plus- 10.79 लाख रुपये
  • Tiago EV XZ Plus Fast Charge- 11.29 लाख रुपये
  • Tiago EV XZ Plus Tech LUX- 11.29 लाख रुपये
  • Tiago EV XZ Plus Tech LUX Fast Charge- 11.79 लाख रुपये

कितने समय में हो जाएगी चार्ज?

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और इनसाइट्स के आधार 24kWh बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर प्राथमिकता दी गई है। दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में सक्षम हैं। इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है।