Tata Tiago EV बनी पहली पसंद, एक मिनट में बुक हुई 20 हजार गाड़ी

ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर खास जोर दिया जा रहा है। पिछले साल से ही अलग-अलग वाहन कंपनी अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ला रही है। बात करें अगर इलेक्ट्रिक कारों की तो इसके सेगमेंट में अब तक टाटा की कारें लोगों की पसंद बनी हुई है।

टाटा मोटर्स की टियागो इलेक्ट्रिक कार को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों में टाटा टियागो ईवी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी की मानें तो 20 हजार से अधिक ग्राहकों ने टाटा टियागो ईवी की बुकिंग कर ली है। बुक करने वाले ग्राहकों में करीब 25 प्रतिशत ग्राहक ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में पहली बार कार खरीद रहे हैं।

भारत के सिर्फ 170 शहरों में उपलब्ध
टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन इसी साल 2022 के सितंबर में लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 रुपये है। कार के लॉन्च से पहले दिन ही 10 हजार ग्राहकों ने टियागो ईवी की बुकिंग कर ली थी। ऐसे में पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए इट्रोडक्टरी प्राइस उपलब्ध नहीं था, लेकिन इसके बाद भी कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बता दें कि टाटा टियागो ईवी फिलहाल भारत के 170 शहरों में ही उपलब्ध है।

20 हजार से ज्यादा हो गई है बुकिंग
एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि टाटा टियागो ईवी को 20 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। इन ग्राहकों में 25 प्रतिशत ग्राहक पहली बार कार खरीद रहे हैं।

साल 2023 में बढ़ जाएगी टियागो ईवी की कीमत!
बताया जा रहा है कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहलाने वाली टियागो की कीमत अगले महीने यानी साल 2023 के जनवरी में बढ़ सकती है। कंपनी अपनी टियागो ईवी की कीमत में करीब 4 प्रतिशत बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे में टियागो ईवी के सभी वैरिएंट्स 30 से 35 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

टाटा टियागो ईवी की खासियत
टाटा टियागो ईवी में दो अलग-अलग बैटरी पैक है। इसमें एक बैटरी 19.2 kWh यूनिट के साथ है जो फुल चार्जिंग पर 250KM तक का रेंज देती है। इसमें दूसरा बैटरी पैक 24 kWh यूनिट के साथ है जो फुल चार्ज होने पर 310KM का रेंज देती है। डीसी फास्ट चार्जर की मदद से कार को 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अगर आप नॉर्मल चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो इसे फुल चार्ज होने में 8.7 घंटे का समय लगेगा।