TATA Share 585x293 1
TATA Share 585x293 1

Tejas Network Share Price: टाटा ग्रुप (TATA Group) के एक और शेयर ने न‍िवेशकों को कम समय में ही मालामाल (Multibagger Stock) कर द‍िया है। शेयर बाजार के रुख को समझना थोड़ा मुश्‍क‍िल होता है लेक‍िन जो इसे समझ गया समझो उसका काम बन गया।

इसील‍िए तो कहा जाता है क‍ि शेयर बाजार आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे पता नहीं। जरा सी चूक आपको अर्श से फर्श पर भी पहुंचा सकती है। टाटा ग्रुप (TATA Group Shares) के कई शेयर ने न‍िवेशकों को पहले भी बंपर र‍िटर्न द‍िया है।

निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई

इस बार टाटा के ही एक और शेयर (TATA Group Shares) ने न‍िवेशकों की झोली भर दी है। टाटा ग्रुप (Tata group) के स्मॉल-कैप शेयर तेजस नेटवर्क (Tejas Network Share Price) ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है। दो साल में ही कंपनी के शेयर ने पैसा न‍िवेश करने वालों को 900% का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है। दो साल में निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई है। चालू व‍ित्‍त वर्ष में ही इस स्‍टॉक ने करीब 70% का र‍िटर्न द‍िया है।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

दो साल पहले शेयर का भाव 71.7 रुपये

मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर बढ़कर 711 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा बाजार प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,807.41 करोड़ रुपये है। आज से दो साल पहले 16 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत करीब 71.7 रुपये थी। तब से अब तक यह मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Share) 10 गुना बढ़कर 711 रुपये पर पहुंच गया है।

शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 360.60 रुपये है। 10 अक्टूबर को टाटा के इस स्टॉक ने 773 रुपये के 52 हफ्ते के हाई लेवल को भी छुआ था। अगर आपने 16 अक्टूबर 2020 को तेजस नेटवर्क्स के स्टॉक में एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िया होगा तो यह बढ़कर 10 लाख हो गया होगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.