TATA Sumo 1
TATA Sumo 1

Tata Sumo 2022 coming Soon: भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा (TATA Motors) जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है। हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी।

TATA SUMO था भारत का छोटा हाथी

मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो (Tata Sumo) लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा। 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था। गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी डिस्कंटीन्यू हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

आ रहा है इसका नया वर्जन

टाटा मोटर्स (TATA Motors) अपने पुराने छोटे हाथी (Tata Sumo) को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी। नए गाड़ी का अपग्रेडेड वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके। गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो।

माइलेज

कंपनी इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के डी-ट्यून एडिशन दे सकती है। यह इंजन पहले से ही हैरियर और सफारी में दिया गया है। टाटा सूमो तीन डीजल इंजन 1978 cc, 2956 cc और 1948 cc के साथ उपलब्ध होगी। इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ होगा। यह 7 सीटर 4-सिलेंडर कार है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

माइलेज की बात करें तो इसमें 14.07 से 15.3 kmpl तक मिल सकता है। इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। यह कार 4258mm लंबी, 1700mm चौड़ी होगी। इसी के साथ व्हीलबेस 2425mm होगा। फीचर्स की बात करें इसमें शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके फीचर्स लोगों को काफी प्रभावित कर सकते हैं। वही इसका लुक काफी शानदार है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.