Placeholder canvas

Tata Punch EMI: 6 या 5 नहीं सिर्फ 1 लाख देकर घर ले आएं टाटा पंच, छोटी सी EMI के बाद हो जाएगी फ्री

Tata Punch EMI: मिनी एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की पंच इस समय खूब बिक रही है. भला बिके भी क्यों ना… एक तो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, साथ ही साथ शानदार लुक और फीचर्स लोडेड यह कार इस समय वेटिंग में चल रही है.

वैसे तो इसके बेस वैरिएंट प्योर की कीमत 5,99,900 रुपए है. लेकिन आप इसे सस्ते में घर ला सकते है. अगर आपके पास बजट कम है, तो हम आपको बताते हैं कि 20% डाउन पेमेंट के बाद आपकी EMI कितनी बनेगी.

Tata Punch EMI: ऑटो लोन पर लगता है 7% से 8.50% तक का ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो लोन पर 7% का ब्याज ले रही है. इसके लिए वह 1500 रुपए की प्रोसेसिंग फीस अलग से लेगी. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऑटो लोन पर 7.20% तक ब्याज ले रही है.

फेडरल बैंक ऑटो लोन पर सबसे ज्यादा 8.50% से ब्याज ले रही है. ये ब्याज दर 5 साल (60 महीने) से 7 साल (84 महीने) के लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Thar का राज खत्म करने आई मारुति की ये धांसू एसयूवी, कीमत सिर्फ 10 लाख.. बुकिंग शुरू

इसका सीधा सा मतलब है कि आप कार की एक्स-शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करके बचे हुए अमाउंट का लोन ले सकते हैं. जिसके बाद इस लोन को आसान EMI पर चुका पाएंगे. हम यहां पर आपको 8% की ब्याज दर से 7 साल के लोन की EMI बता रहे हैं.

Tata Punch EMI: बेस वैरिएंट पंच प्योर की EMI

टाटा पंच का बेस वैरिएंट प्योर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है. इसका 20% डाउन पेमेंट (Tata Punch EMI) 119,980 रुपए बनती है. इतने पैसा देने के बाद आप 8% की ब्याज दर से 479,920 रुपए का लोन 7 साल के लिए लेते हैं.

ऐसे में आपको हर महीने 7,480 रुपए की EMI देनी होगा. यानी आपको इस वैरिएंट के लिए कुल लोन पर 148,411 रुपए का ब्याज चुकाना होगा.

Tata Punch EMI: टॉप वैरिएंट काजीरंगा IRA की EMI

पंच का टॉप वैरिएंट काजीरंगा IRA है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 953,900 रुपए है. इसका 20% डाउन पेमेंट (Tata Punch EMI) 190,780 रुपए होता है. इतने पैसा देने के बाद आप 8% की ब्याज दर से 763,120 रुपए का लोन 7 साल के लिए लेते हैं.

इस वेरिएंट पर आपको हर महीने 11,894 रुपए की EMI देनी होगा. यानी आपको इस वैरिएंट के लिए कुल लोन पर 235,989 रुपए का ब्याज चुकाना होगा.

टाटा पंच का इंजन और फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी इस मिनी एसयूवी में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.

इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है. टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है.

फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है. टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सेफ्टी की बात करें तो टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है. टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है.