Placeholder canvas

Tata Curvv Launch: Tata की यह कार नहीं हाहाकार है! Creta-BMW के छक्के छुडाएगी

Tata Curvv Launch: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली सी-सेगमेंट वाली नई एसयूवी टाटा कर्व लांच कर दी है. हमने आपको कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि टाटा की संभावित ब्लैकबर्ड का लांच रुकने के बाद कंपनी ने कर्व पर दांव खेला था. 

टाटा ने इसकी जगह अब अपनी X1 प्लेटफार्म को सी-सेगमेंट के हिसाब से बदलकर ऑल न्यू एसयूवी तैयार की है. वैसे तो यह कार इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच होनी थी, लेकिन कंपनी ने इसे पेट्रोल वर्जन के साथ लांच (Tata Curvv Launch) करने की बात साफ कर दी है.

Tata Curvv Launch: दिख चुकी है पहली झलक

कंपनी ने पहली बार Tata Curvv नाम से अपनी इस नई कूपे स्लाइट सी-सेगमेंट एसयूवी को 2022 की शुरुआत में शोकेस भी किया गया था. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार की पहली झलक (Tata Curvv Launch) दिखा दी है.

पहले कहा जा रहा था कि कर्व के पेट्रोल वर्जन से पहले इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा, लेकिन उम्मीदों के विपरीत कंपनी इसका पेट्रोल वर्जन पहले लांच कर रही है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि 2024 से यह कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 3.8 लाख रुपए में मिल रही Maruti Brezza, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

Tata Curvv Launch: फीचर्स में हर एसयूवी होगी फेल

Tata Curvv की सीधी टक्कर हुंदई की क्रेटा से मानी जा रही है. खबरों की मानें तो इस नई एसयूवी में टाटा अपना अपग्रेडेट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp आउटपुट) या 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160बीएचपी आउटपुट) और डीजल ऑप्शन के लिए नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दे सकती है.

इसका जो 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, वह अभी टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी दिया जा सकता है, जो इसी साल लॉन्च होनी हैं.

टाटा कर्व को कूपे SUV डिजाइन मिलेगा, इसका मतलब है कि इसमें टेपरिंग रूफलाइन होगी इसलिए रियर सीट हेडरूम कम रह सकता है. यह काफी फीचर लोडेड होगी. इसमें वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा जैसे बहुत से हाई-टेक फीचर्स होंगे.