TATA 1
TATA 1

TATA SUV: स्टाइलिश कारों से शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (TATA Nexon) अब नए धांसू अवतार में आने वाली है। सोशल मीडिया पर इस कार का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते नवंबर एसयूवी सेगमेंट के अंदर टाटा नेक्सन एसयूवी (TATA SUV) सबसे ज्यादा बिकी है। टाटा ने इसकी 15000 से भी ज्यादा यूनिट बेची हैं। नवंबर 2022 में टाटा नेक्सन (TATA Nexon) की कुल बिक्री 15,871 यूनिट की रही है। इसके साथ ही यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई।

यह भी पढ़ें: मारुति की नई सस्ती 7-सीटर कार EECO का इंटीरियर देख लो… दीवाना न बना दे तो कहना

वहीं, एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दूसरा नंबर पर रहा है, नेक्सन के बाद इसकी कुल 13,321 यूनिट बिकी हैं। इनके बाद टाटा पंच नवंबर 2022 में भारत में 12,131 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही है। चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसकी कुल 11,324 यूनिट की बिक्री हुई। इनके बाद पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही है, इसकी कुल 10,738 यूनिट की बिक्री हुई है।

टाटा नेक्सन ने मारुति, महिंद्रा सहित सबके छुड़ाए पसीने

बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन ने मारुति और महिंद्रा सहित सभी कार निर्माताओं के पसीने छुड़ा दिए हैं। नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये (बेस मॉडल) से 13.95 लाख रुपये (टॉप मॉडल) तक जाती है। यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं। यह 5 सीटर एसयूवी है। नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देखकर दीवाने हुए लोग

टाटा नेक्सन का इंजन और माइलेज

इसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन (110पीस/170एनएम) आता है और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) आता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाटा नेक्सन डीजल पर 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल पर 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.