YYYY
YYYY

अगर आप भी कम समय में सिक्योर निवेश करना चाहते हैं और बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है. इसमें आपको मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी.आइए जानते हैं इस योजना की डिटेल्स.

पोस्ट ऑफिस FD है आसान
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में FD कराना बेहद आसान भी है. इंडिया पोस्ट (India post) ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किस कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

पोस्ट ऑफिस एफडी के फायदे

  1. पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर आपको भारत सरकार गारंटी देती है.
  2. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
  3. इसमें एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं.
  4. इसमें आप 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं.
  5. इसके अलावा एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं.
  6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी.
  7. एक पोस्ट ऑफिस से एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

ऐसे खोलें FD खाता
पोस्ट ऑफिस में FD कराने के लिए आप चेक या कैश देकर खाता खोल सकते हैं. इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खुलते हैं और मैक्सिमम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है.

FD पर कितना मिलेगा ब्याज

  • इसके तहत 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
  • 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है.
  • वहीं, 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
  • 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है.

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.