Placeholder canvas

ये बाइक पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देगी, सिंगल चार्ज में चलती है 200 किमी

देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है जिसकी वजह है इन बाइकों का कम कीमत में बिना पेट्रोल खर्च के लंबी रेंज वाला होना। लोगों की इस बदलती पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं।

अगर आप भी पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं और खरीदना चाहते हैं एक इलेक्ट्रिक बाइक तो यहां जान लीजिए उस इलेक्ट्रिक बाइक की कंप्लीट डिटेल जो अपनी कीमत के अलावा अपनी रेंज, स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Oben Electric की बाइक Oben Rorr के बारे में जो आपके लिए लिमिटेड बजट के अंदर लंबी रेंज के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है।

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 10kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को दिया है जो कि एक आईपीएमएसएम मोटर है।

बाइक में दी गई बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

ओबेन रोर की रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

इस बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि ये ओबेन रोर बाइक महज 3 सेकेंड 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। ये ब्रेकिंग सिस्टम कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।