Bikes 1
Bikes 1

Second Hand Bike: अगर आप भी अपने लिए बाइक या स्कूटी लेने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाइये. आज हम आपको सेकेंड हैंड बाइक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें स्पलैंडर से लेकर लगभग सभी तरह की बाइकें मौजूद हैं. यहां बाइक्स की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू हो जाती है.

दरअसल, कई ऑटो पोर्टल पर आपके लिए अच्छी कंडीशन और कम कीमत पर Second Hand Bike उपलब्ध हैं. इनमें पैशन प्रो, स्पलैंडर प्लस, टीवीएस स्टार सीटी जैसी तमाम बाइकें मौजूद हैं, जो आपको कौड़ियों के दाम पर मिल जाएंगी. इन्हीं बाइकों को यदि आप नई कंडीशन में खरीदने के लिए शोरूम जाएंगे तो आपको कम से कम 60 से 80 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे.

खास बात यह है कि यह सभी बाइकें ऑटो पोर्टल्स द्वारा चेक करवाई जाती हैं. इसके बाद ही इन्हें ग्राहकों को बेचा जाता है. साथ ही साथ आपको गाड़ी के कागज बनवाने के लिए भी इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. लगभग हर बड़ी कंपनी आरसी ट्रांसफर के साथ एक साल का मुफ्त इंश्योरेंस भी देती है.

Second Hand Bike: Here Splendor Plus 2020 की इतनी है कीमत

हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस के भी लगभग सभी मॉडल इन वेबसाइट्स पर मौजूद हैं. यहां इनकी कीमत 30 से लेकर 60 हजार रुपए तक है. गाड़ी के मॉडल और कंडीशन के आधार पर यह रेट तय किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : ना पेट्रोल की टेंशन, ना चार्जिंग का झंझट; मार्केट में आई स्टाइलिश फ्यूचर कार

एक ऑटो पोर्टल पर लिस्ट Hero Splendor Plus BS-6 के 2020 मॉडल की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है. मात्र 14 हजार किलोमीटर चली यह बाइक सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील के साथ ब्रांड न्यू कंडीशन में है.

Second Hand Bike: डिस्कवर 2012 मॉडल की इतनी है कीमत

वहीं बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक डिस्कवर के भी कई मॉडल आपको इन वेबसाइटों पर मिल जाएंगे. एक साइट पर लिस्ट डिस्कवर के 2012 मॉडल की कीमत 22 हजार रुपये रखी गई है. इसके अलावा भी यहां डिस्कवर के कई मॉडल उपलब्ध हैं.

Second Hand Bike: 30 हजार में टीवीएस स्पोर्ट

शोरूम में टीवीएस स्पोर्ट के नए मॉडल की कीमत लगभग 70 हजार रुपए से शुरू होती है. वहीं एक वेबसाइट पर टीवीएस स्पोर्ट 2018 मॉडल की कीमत आधी से भी कम है. यह Second Hand Bike यहां 30 हजार रुपये में बिक रही है. खास बात यह है कि यह बाइक अभी तक 12 हजार किलोमीटर चली है. इसके साथ ही बाइक के साथ 2 महीने वारंटी और कागज ट्रांसफर की सुविधा दी जा रही है.

15000 में बिक रही Hero Passion X-pro 2019

हीरो मोटर्स की Hero Passion X-pro 2019 का मॉडल भी यहां 15000 रुपये में बिक रहा है. हालांकि यह Second Hand Bike 21 हजार किलोमीटर चल चुकी है, लेकिन बाइक एकदम साफ सुथरी है.

नोट : यह खबर पाठकों की जरूरत को ध्यान में देखकर तैयार की गई है, इसलिए अलग-अलग साइटों पर हर मॉडल की कीमत भिन्न हो सकती है. बाइक खरीदने से पहले इंजन और कागज जरूर चेक कर लें, किसी भी तरह की गलती पर न्यूजबुलेटिन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.