Placeholder canvas

कार में मार्केट में स्कॉर्पियो का धमाल, बिक्री में 65 फीसदी की उछाल, कार कंपनियां परेशान

देश की पॉपुलर कार मेकर कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने साल 2022 में अपनी स्कॉर्पियो को नया अवतार में पेश किया था. स्कॉर्पियो के अब दो मॉडल्स आते हैं. पहला वर्जन है स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N)और दूसरा है स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic).

इन दोनों ही गाड़ियों को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी की महिंद्रा बोलेरो भी गांव से लेकर शहरों तक ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. इन गाड़ियों की बदौलत की जनवरी 2023 में महिंद्रा ने बिक्री में भारी उछाल दर्ज किया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री जनवरी, 2023 में 37 प्रतिशत बढ़कर 64,335 यूनिट पर पहुंच गयी. कंपनी ने बुधवार को बयान कहा कि उसने पिछले साल जनवरी में 46,808 यूनिट बेची थीं. इसके कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री पिछले महीने 65 प्रतिशत बढ़कर 33,040 यूनिट हो गई. जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 19,646 यूनिट रहा था.

महिंद्रा की पिछले महीने क्रैश सेंसर और एयरबैग ईसीयू की सप्लाई चेन में व्यवधान के बावजूद यूटिलिटी वाहनों (UV) की बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 32,915 यूनिट हो गई. जनवरी, 2022 में यह 19,848 यूनिट रही थी. इस दौरान उसकी घरेलू वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicle) की बिक्री 21,111 यूनिट से तीन प्रतिशत बढ़कर 21,724 इकाई रही.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमारे उपयोगिता वाहनों में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई और हमारी समग्र वृद्धि 37 प्रतिशत रही. हम गतिशील आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.’’