IMG 15052022 132713 800 x 400 pixel
IMG 15052022 132713 800 x 400 pixel

एसबीआई गूगल के तर्ज पर कई सुविधाओं वाले YONO 2.0 को लॉन्च करने वाला है. इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं. यानी सभी भारतीय YONO 2.0 की सर्विस ले सकेंगे. आइए जानते हैं इस खास सर्विस के बारे में.

गौरतलब है कि एसबीआई ने YONO ऐप डिजिटल बैंकिंग के लिए लॉन्च किया. ग्राहक को इस ऐप पर डिजिटल बैंकिंग सहित ई-कॉमर्स सर्विस की सुविधा मिलती है.

क्या है योनो ऐप?
योनो ऐप को एसबीआई ग्राहकों के हित में 16 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत है योनो कैश जो ऐप के साथ ऑनलाइन पोर्टल दोनों में अवेलबल है. इसमें ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती है.

यह ग्राहकों को एसबीआई के किसी भी एटीएम और अधिकांश एसबीआई मर्चेंट पीओएस टर्मिनल या ग्राहक सेवा प्वाइंट्स (CSP) से तुरंत पैसे निकालने की सुविधा देता है. इसके साथ ही इस ऐप में आपको एसबीआई से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां मिलती हैं.

योनो ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं

  • यॉनओ ऐप में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती है.
  • इसमें एटीएम, पीओएस टर्मिनल या सीएसपी से नकदी निकालने की सुविधा देता है
  • सबसे खास नाट कि योनो कैश ट्रांजैक्शन को एटीएम निकासी के लिमिट से अलग किया गया है.
  • इसमें कार्ड लेकर चलने का झंझट नहीं होता है.
  • यह सेफ भी है और कार्ड से जुड़े सभी रिस्क को खत्म करता है.

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.