IMG 20220910 200454 800 x 400 pixel
IMG 20220910 200454 800 x 400 pixel

कहते हैं कि शेयर बाजार में अगर दांव सही लग जाए तो इंतजार करने पर आपकी किस्मत पूरी तरह से बदल सकती है। हो सकता है कि मामूली निवेश ही आपको करोड़पति बना दे। शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाया है।

ऐसा ही एक स्टॉक-Samvardhana Motherson का है। यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी हुई है। इस कंपनी ने निवेशकों को ना सिर्फ छपरफाड़ रिटर्न दिया है बल्कि कई दफा बोनस शेयर भी बांटे हैं।

5 बार बांटे बोनस शेयर : पिछले 20 साल में Samvardhana Motherson ने पांच मौकों पर बोनस शेयर बांटे हैं। पहली बार, इसने अक्टूबर 2012 में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा की।

इसके बाद पिछले एक दशक में चार और मौकों पर 1:2 अनुपात से बोनस शेयर देने का ऐलान किया। आखिरी बार अक्टूबर 2018 में 1:2 अनुपात से बोनस शेयर बांटे गए हैं। मतलब ये कि निवेशकों को हर दो शेयर पर एक शेयर मिले होंगे।

शेयर के हिसाब से समझें: अगर किसी निवेशक ने Samvardhana Motherson में 20 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे कंपनी के 1,81,818 शेयर मिले होते।

वहीं, अक्टूबर 2012 में जारी 1:2 बोनस शेयर के बाद निवेशक की शुद्ध शेयरधारिता 2,72,727 हो जाती। इसी तरह, ऑटो कंपोनेंट कंपनी द्वारा चार और 1:2 बोनस शेयर जारी किए गए हैं, जिससे निवेशक की शुद्ध शेयरधारिता 13,80,678 हो गई होगी।

रकम के हिसाब से समझें: वर्तमान में Samvardhana Motherson के शेयर की कीमत एनएसई पर 123.70 रुपये है। जिस निवेशक ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे उसकी रकम आज 17 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी।

इसका कैल्कुशेन पैटर्न- ₹123.70 x 13,80,678 का है। हालांकि, अगर कंपनी ने इस अवधि में किसी भी बोनस शेयरों की घोषणा नहीं की होती, तो 1 लाख की रकम 2.25 करोड़ रुपये तक जाती।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.