Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet

Royal Enfield Bullet Classic 350: भारत में दोपहिया वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गयी है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए ऑटो कंपनियां नये नये फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च करती रहती हैं। इनमें बजट का भी ध्यान रखा जाता है। मगर बावजूद इन सब फैक्टरों के रॉयल एनफील्ड बुलेट सालों (Royal Enfield Bullet Bike) से मार्केट में अपनी धाक जमाए रखने में काबयाब रही है।

इस बाइक (Royal Enfield Bullet Bike) की कीमत करीब 1.5 लाख रु से शुरू होती है। मगर यदि आप इस बाइक (Royal Enfield Bullet Classic 350) का सेकंड हैंड मॉडल खरीदना पसंद करें तो वो आपको काफी कम रेट में मिल जाएगा। आगे जानिए कहां मिल रहा बुलेट का सेकंड हैंड मॉडल।

क्रूजर बाइक सेगमेंट

टू व्हीलर सेगमेंट में क्रूजर बाइकों की डिमांड काफी रहती है। रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet Bike) की भी इसी सेगमेंट की बाइक है। ये क्रूजर बाइक सेगमेंट (Royal Enfield Bullet Classic 350) में बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में शामिल है।

कितनी है अधिकतम कीमत

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1.63 लाख रुपये खर्च करने होंगे। पर यदि आप इसी बाइक का सेकंड हैंड मॉडल खरीदें तो वो आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा। पुरानी बाइक उन लोगों के लिए भी बेहतर है, जो पहली बार ये बाइक खरीद रहे हैं। शुरुआत में वे इससे प्रेक्टिस कर सकते हैं।

कहां मिल रहा सेकंड हैंड मॉडल

इस क्रूजर बाइक के तीन पुराने मॉडल बिक्री के लिए अलग-अलग मॉडलों पर लिस्ट किए गए हैं। बता दें कि इस समय कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप पुरानी बाइकें खरीद सकते हैं। बुलेट के तीन पुराने मॉडल ओएलएक्स, बाइक्स4सेल और क्विकर पर बिक रहे हैं।

50 हजार रु में खरीदें सेकंड हैंड मॉडल

पहला पुराना मॉडल ओएलएक्स वेबसाइट पर बिक रहा है। यहां बाइक का 2012 मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत 50,000 रुपये रखी गई है। ध्यान रहे कि आपको किसी फाइनेंस प्लान या ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।

60 हजार रु में दूसरा मॉडल

बाइक का दूसरा मॉडल बिक रहा है क्विकर पर। यहां बाइक का 2013 मॉडल बेचा जा रहा है। इस बाइक के लिए आपको 60 हजार रुपये खर्च करने होंगे। क्विकर पर भी कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं पेश किया गया है।

यहां मिल रहा तीसरा मॉडल

बाइक का तीसरा मॉडल बिक रहा बाइक्स4सेल वेबसाइट पर। यहां बुलेट का 2015 मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 2015 मॉडल के लिए आपको 65 हजार रुपये खर्च करने होंगे। पर यहां भी कोई फाइनेंस प्लान या लोन सुविधा नहीं है। आगे जानिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इंजन और माइलेज की डिटेल।

कैसा है इंजन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो कि 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लिंक्ड है।

कैसी है माइलेज

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। अहम बात यह है कि इस माइलेज को एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.