Placeholder canvas

पिता Mukesh Ambani के नक्शे-कदम पर चल रहे Akash और Isha Ambani, कारोबार को नई बुलंदियों पर पहुंचाया

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च की तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसे 19,299 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में उसका मुनाफा 16,203 करोड़ रुपये था।

कंपनी का रेवेन्यू दो फीसदी बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) के मामले में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस के कंज्यूमर बिजनेस में निरंतर वृद्धि से उसके रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है। रिलायंस जियो और रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

जियो इंफोकॉम का शानदार प्रदर्शन

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मार्च की तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे उसका नेट प्रॉफिट 4,716 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में जियो का मुनाफा 4,173 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में जियो का रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस जियो की कमान मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के हाथों में है।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

उम्मीदों पर खरी उतरी है सर्विस

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि जियो ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए देश भर में तेजी से 5G को रोलआउट किया है। जियो की 5G सेवाएं ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं और ये जियो नेटवर्क पर ग्राहकों की गतिविधियों में साफ नजर आता है। डिजिटल सोसाइटी को मजबूत बनाने और और ग्राहकों की जरूरतों को टेक्नॉलॉजी की मदद से पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि जून 2022 में आकाश अंबानी को जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Ltd) का चेयरमैन बनाया गया था।

रिटेल ने हासिल की जोरदार मुनाफा

रिलायंस रिटेल का मार्च की तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 12।9 फीसदी उछलकर 2415 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 19.4 फीसदी बढ़कर 69,288 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 58,017 करोड़ रुपये रहा था। वार्षिक आधार पर रिलायंस रिटेल का EBITDA 32.6 फीसदी बढ़कर 4,914 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA मार्जिन 7.1 फीसदी रहा। चौथी तिमाही में रिलायंस रिटेल ने966 नए स्टोर्स खोले हैं, जिससे कंपनी की की कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 18,040 हो गई है। रिलायंस रिटेल ने तिमाही के दौरान सभी फॉर्मेट में 21 करोड़ 90 लाख से अधिक का फुटफॉल दर्ज किया।

ईशा अंबानी के हाथों में है कमान

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने तिमाही के नतीजे पर कहा कि रिलायंस रिटेल साल-दर-साल भारी बढ़ोतरी हासिल कर रहा है। रिलायंस रिटेल ग्राहकों को किफायती दामों पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम व्यापार और हमारे सहयोगियों को भी आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी नीतियां ग्राहक को केंद्र में रख कर बनाई जाती हैं। बता दें कि ईशा अंबानी अक्टूबर 2014 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड का हिस्सा हैं।

डिजिटल तौर पर सशक्त बना रहा जियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि डिजिटल कनेक्टिविटी और संगठित खुदरा क्षेत्रों में रिलायंस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दे रहा है। जियो लगातार देश के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल तौर पर सशक्त बना रहा है। रिटेल बिजनेस को लेकर उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों के लिए लगातार नए प्रोडक्ट्स जोड़ते जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि दुनिया का बेहतरीन से बेहतरीन सामान हम ग्राहकों को उपलब्ध कराएं।

तेल और गैस व्यापार में बढ़ोतरी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में अनिश्चितताओं और कमोडिटी के व्यापार में परेशानियों के बावजूद रिलायंस के O2C (ऑइल टू केमिकल्स) व्यापार ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग मुनाफा दर्ज किया है। रिलायंस के तेल और गैस व्यापार ने भी दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है। मुझे ये जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अब रिलायंस देश के घरेलू गैस उत्पादन में 30 फीसदी योगदान देने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल हमने ये प्रस्ताव रखा है कि हम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को लिस्ट और डीमर्ज करेंगे। इससे हमारे शेयरधारकों को एक नए व्यवसाय में शुरू से ही हिस्सेदारी करने का अवसर भी मिलेगा।