Placeholder canvas

रतन टाटा को PM मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, भरोसे के साथ PM Care Fund का बनाया ट्रस्टी

PM Care Fund Trustee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने रतन टाटा को ‘PM केयर्स’ फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया है।

रतन टाटा (Ratan Tata) के साथ देश के कई अन्य सम्मानित व्यक्तियों को भी ‘PM केयर्स’ फंड की सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया है। ये बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में इसकी एक बैठक भी संपन्न हुई है।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी मौजूद रहीं। उनके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को भी पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है।

बड़ी हस्तियों को सलाहकार समूह में नॉमिनेट किया गया

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रतन टाटा (Ratan Tata) के अलावा एडवाइजरी बोर्ड में पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को भी नॉमिनेट किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए ट्रस्टियों का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharamn) मौजूद थीं. इसके साथ ही नए चुने गए सदस्यों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।

कोविड काल में की गई थी पीएम केयर्स फंड की स्थापना

पीएम केयर्स फंड की स्थापना कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कुछ दिन बाद की गई थी। इस फंड की शुरुआत महामारी के कारण उत्पन्न हुई किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मदद मुहैया कराने व प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी। इस फंड में किसी भी शख्स या संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रूप से दान किया जा सकता था। इसमें किए गए डोनेशन पर टैक्स छूट के लिए दावा भी किया जा सकता है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में पीएम केयर्स फंड में करीब 7,032 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।