IMG 02052022 051615 800 x 400 pixel
IMG 02052022 051615 800 x 400 pixel

रुचि सोया के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को महज तीन हफ्तों के अंदर ही 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है। रुचि सोया का FPO, बीते 8 अप्रैल को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था।

Ruchi Soya ने अपना FPO 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया था, जो शुक्रवार को 1,104 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह सिर्फ पिछले तीन हफ्तों में इसकी कीमत इश्यू प्राइस से करीब 69.8 फीसदी बढ़ चुकी है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज का FPO 24 मार्च से 28 मार्च तक निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने इस एफपीओ के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। Ruchi Soya ने बताया कि उसने इसमें से 2,925 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बैंकों का कर्ज चुकाने में किया है और वह FPO के बाद अब एक कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.37 फीसदी की उछाल के साथ 1,104.00 रुपये पर बंद हुए। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,377 रुपये है, जो इसने 9 जून 2021 को छुआ था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.