Placeholder canvas

बाज़ार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की धूम, सिंगल चार्ज में चलेगा 300 KM, कई बजट में दमदार फीचर्स

आने वाले कुछ वर्षों में देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ही दबदबा रहेगा। इसलिए ऑटो कंपनियां भी अब इस ओर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं। आज हम आपको Bengaluru-based EV कंपनी simple energy के एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानते हैं इसके खासियत के बारे में।

15 अगस्त 2021 को लांच हुवा सिंपल एनर्जी कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कमाल का है। इस स्कूटर में सबसे खास है इसकी रेंज अभी तक जितने भी मार्केट में इलैक्ट्रिक स्कूटर है इनमें से simple one की रेंज काफी ज्यादा है। इस स्कूटर के आने से मार्केट में और कंपटीशन बढ़ गया है खासकर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ये स्कूटर अच्छा टक्कर देता है।

इस स्कूटर को एक बार लेने से आपकी सारी टेंशन दूर हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने यह दावा किया है कि नई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ Simple One को लगभग 300km की रेंज और 72 Nm टोर्क मिलेगा यानी कि एक बार चार्ज करने के बाद आप आसानी से अपनी मंजिल की ओर बिना किसी परेशानी के अब पहुँच सकते है।

इस स्कूटर में दिए गए एडिशनल बैटरी पैक की क्षमता 1.6 kWh है। इसके साथ ही बैटरी पैक सिंपल वन को 300 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं, बिना अतिरिक्त बैटरी के स्कूटर की रेंज लगभग 235km है। एडिशनल बैटरी को स्कूटर के बूट में स्टोर किया जा सकता है। सिंपल वन 8.5 kW मोटर के साथ आता है, जो 72Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 30L का बूट स्टोरेज भी मिलता है।

ग्राहकों को इस स्कूटर में कई मल्टी फंक्शन मिलेंगे। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मिल जाती है और फ्रंट और रियल मैं डिस्क ब्रेक मिल जाते है साथ ही साथ 4G, वाईफाई , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के ऑप्शन के साथ एलईडी लाइट भी मिल जाती है।इन सारी चीजों के साथ यह स्कूटर और भी खास बन जाता है। ग्राहकों को इस स्कूटर को लेने से पूरी संतुष्टि मिल रही है।

कंपनी ने अपने ग्राहकों को प्री बुकिंग की सुविधा भी दी है। इसे आप मात्र 1947 रुपये के साथ प्री बुक कर सकते है। इसे बुक करने के लिए आपको सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा। कंपनी का यह भी दावा है की अब इसके अपग्रेड मॉडल में बिजली की भी बचत मिलेगी साथ ही साथ ग्राहक कम रुपयों के साथ इसे अपने घर ले जा सकते है।