IMG 05052022 133336 800 x 400 pixel
IMG 05052022 133336 800 x 400 pixel

POCO ने हाल ही में भारत में अपना कम बजट वाला स्मार्टफोन POCO M4 5G को लॉन्च किया है। डिवाइस आज सेल किया जाएगा। Poco M4 5G की सेल आज (5 मई) को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस सेल में फोन को कई आकर्षक ऑफर और डील के साथ पेश किया जाएगा। इसलिए अगर आप सस्ते में अच्छा फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये सेल आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इस फोन की खासियत मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर और 50MP कैमरा है।

POCO M4 5G की कीमत और ऑफर्स
POCO M4 5G के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स को SBI कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये तक की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए डिवाइस खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको 11,550 रुपये की छूट मिल सकती है, जिसके बाद आपके लिए फोन की कीमत महज ₹1449 रह जाएगी।

Poco M4 5G: स्पेसिफिकेशंस
Poco M4 5G में 2408 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले को 90Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है।

Poco M4 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। Poco M4 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.