IMG 20220907 191604 800 x 400 pixel
IMG 20220907 191604 800 x 400 pixel

यदि आप किसी लाभदायक बिजनेस के बारे में सोच रहें हैं तो हम आपको बता दें कि आप पेट्रोल पंप(Petrol pump) का बिजनेस खोल सकते हैं। आज के समय में पेट्रोल तथा डीजल की बहुत मांग है। सड़कों पर लाखों वाहन चलते हैं। इसको देखते हुए यह एक लाभदायक बिजनेस माना जाता है। आप पेट्रोल पंप(Petrol pump) किस प्रकार से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको लाइसेंस किस प्रकार मिलेगा। इस बारे में ही हम आपको यहां जानकारी दे रहें हैं।

यह होती हैं शर्ते

यदि आप पेट्रोल पंप(Petrol pump) खोलना चाहते हैं ओर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप कम से कम 10 वीं पास होने चाहिए। यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपको कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ही OCL, BPCL,HPCL, और Reliance जैसी कंपनियां आपको पेट्रोल पंप(Petrol pump) खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान करती हैं। आपको हम यह भी बता दें कि लाइसेंस लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष तक की होनी चाहिए।

इतना करना होगा निवेश

पेट्रोल पंप(Petrol pump) लंबे समय तक लाभ देने वाला बिजनेस है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो आपको पेट्रोल पंप(Petrol pump) खोलने के लिए 15 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इसके साथ ही आपके पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1200 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। यदि आप शहरी क्षेत्र से आते हैं तो आपके पास में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 800 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए तथा वहां आपको 30 से 35 लाख का निवेश करना होता है।

कैसे अलॉट किए जाते हैं पेट्रोल पंप(Petrol pump)?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोलियम कंपनी अपनी अपनी फील्ड टीम द्वारा किए गए रिसर्च के आधार पर किसी भी स्थान पर रिटेल आउटलेट स्थापित करती हैं। अगर जगह बिजनेस के लिए मुफीद पाया जाता है, तो उसे कंपनी के मार्केटिंग प्लान में शामिल कर लिया जाता है। इसके बाद अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर इच्छुक व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं. इस संबंध में डीलरों के चयन के लिए दिशा-निर्देश www.iocl.com पर आपको मिल जाएंगे।

यहां कर सकते हैं संपर्क

आप पेट्रोल पंप(Petrol pump) खोलने के संबंध में इंडियन ऑयल के संबंधित रिटेल डिवीजनल ऑफिस/फील्ड ऑफिसर से भी संपर्क कर सकते हैं। उनकी डिटेल्स आपको अपने क्षेत्र के इंडियनऑयल रिटेल आउटलेट्स (पेट्रोल पंप) पर मिल जाएंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.