Placeholder canvas

Ola ने लॉन्च किए दो सस्ते Electric Scooter, कीमत इस कंपनी के बाइक जितनी

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है. अपने प्रोडक्ट लाइनअप के जरिए कंपनी लगातार ग्राहको को लुभा रही है. अब कंपनी ने दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं.

कंपनी ने अपने पहले से मौजूद स्कूटर्स Ola S1 और Ola S1 Air के छोटे बैटरी पैक वाला वर्जन लॉन्च किया है. दोनों ही स्कूटर्स में अब 2 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा. जहां S1 Air इस वेरिएंट की कीमत ₹84,999 रुपये रखी गई है, वहीं OLA S1 के 2 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

फुल चार्ज में कितना चलेंगे?
2 kWh बैटरी पैक के साथ Ola S1 स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 91 किमी (IDC) की रेंज ऑफर करने वाला है. इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW (11.3 bhp) की पावर जेनरेट करेगी. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

 

वहीं Ola S1 Air के इस नए वेरिएंट को एक बार चार्ज करने पर 85 किमी (IDC) की रेंज मिलने वाली है. स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है. कंपनी पहले इस स्कूटर को 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ भी लेकर आई थी, जिसे अब हटा दिया गया है. जिन ग्राहकों ने 2.5 kWh बैटरी पैक बुक कर लिया था, उन्हें ऑटोमैटिकली 3 kWh बैटरी पैक में अपग्रेड कर दिया जाएगा, जो फुल चार्ज में 125 किमी चलता है.

क्यों लाए छोटा बैटरी पैक?
ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों से मिले फीडबैक से पता लगता है कि वह एक दिन में औसतन 20-30kmph ही स्कूटर चलाते हैं. ऐसे में 130-140 किमी रेंज अनावश्यक थी. इसलिए 2 kWh की बैटरी ज्यादा मायने रखती है. नए Ola S1 Air को आज से बुक किया जा सकता है. इस स्कूटर की डिलिवरी जुलाई में शुरू होगी.