VFFF
VFFF

E-Aadhar Card आपके आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसका मतलब है कि आप अपने ई-आधार का इस्तेमाल किसी भी जगह कर सकते हैं और आपको फिजिकल कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड की तरह, E-Aadhar Card में सभी आवश्यक जानकारी होती है, जैसे आपका बायोमेट्रिक डेटा, बायोमैट्रिक डिटेल, आधार नंबर फोटोग्राफ समेत दूसरी डिटेल्स भी होती हैं। इनमें आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग शामिल होता है। अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाता है या फिर आपको फिजिकल कार्ड के खोने का डर है तो आज हम आपको E-Aadhar Card कैसे डाउनलोड करना है ये बता रहे हैं।

इस तरह डाउनलोड करें E-Aadhar Card:
सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर चाहिए होगा। अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और फिर आपको Aadhaar online services पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कई मेन्यू दिखाई देंगे जिसमें आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा। फिर आपको सभी डिटेल्स को भरना होगा जिसमें Enrolment ID/ Aadhaar number/ VID, Full name, Pin code, Security code मौजूद होगा।
फिर TOTP/ OTP पर क्लिक करना होगा। अगर आपके पास TOTP है तो आपको वही डालना चाहिए। अगर नहीं तो आप OTP के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
इसके बाद OTP एंटर करें।
इसके बाद Download e-Aadhaar PDF को आप डाउनलोड कर पाएंगे।
Aadhaar Card डाउनलोड होने के बाद उसे पासवर्ड के जरिए खोला जाएगा। यह पासवर्ड है आपके नाम के शुरुआत के 4 लेटर (बड़े अक्षरों में) और आपका जन्म वर्ष। उदाहरण के तौर पर: अगर आपका नाम KUMAR है और आपका जन्म वर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड KUMA1990 होगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.