EECO
EECO

New Maruti EECO: भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति की 7 सीटर कार ईको के नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है. भले ही भारत में एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन जो काम 7-सीटर कार कर सकती है, वह शायद कोई एसयूवी भी न कर सके.

दरअसल, बड़ी फैमिली, या कमर्शियल काम के लिए 7 सीटर कार सबसे बेहतर रहती है. भारत में कई 7-सीटर गाड़ियां ऐसी हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हैं, लेकिन मारुति की ईको आज भी देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है.

Maruti EECO का पुराने वर्जन की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, नए मॉडल में कई अहम बदलाव किए गए हैं और इसकी प्राइज रेंज लगभग 6.25 लाख रुपए से शुरू है. कंपनी का कहना है कि New Maruti Eeco अपने पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी.

7-सीटर कार है New Maruti Eeco

Maruti ने Eeco को साल 2010 में लॉन्च किया था. पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों ग्राहक खरीद चुके हैं. अप्रैल 2021 में इसकी 11,469 यूनिट्स और मार्च 2021 में 11,574 यूनिट्स बिकी थीं. यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है. पुराने वर्जन की बात करें तो कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होकर 5.29 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि इसका 7-सीटर वर्जन 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा.

Maruti Eeco देती है गजब का माइलेज

Maruti Eeco पेट्रोल और सीएनजी, दो वर्जन में आती है. पहले वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं, सीएनजी किट के साथ यह इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है. कंपनी की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किमी./किग्रा का माइलेज देता है.

ये भी पढ़ें : सबसे लग्जरी 7 सीटर MPV… जो खुद हो जाती है चार्ज, इसकी कीमत में आ जाएंगी 19 Eeco

New Maruti Eeco में मिलते हैं ये फीचर्स

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.

जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.

डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है.

नई मारुति इको को कंपनी ने 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है. इसके अलावा इस कार का एंबुलेंस वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें रोगियों के लाने और ले जाने के लिए पर्याप्त जगह और सुविधा दी गई है. ये कार कॉर्गो और टुअर वेरिएंट में भी आती है, जिसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है.

अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर है Maruti EECO

मारुति ने अपनी 7 सीटर वैन ईको में कई चेंजेस किए हैं. मारुति की ये कार अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलर है. कंपनी हर महीने इसकी औसतन 9000 यूनिट बेच रही है. वहीं, ये सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 की लिस्ट में शामिल होने वाला मॉडल भी है. इसके पास अपने सेगमेंट का 93% मार्केट शेयर है. ऐसे में कंपनी ने अब New Maruti Eeco को और भी बेहतर बना दिया है. कंपनी ने इसके माइलेज को भी बेहतर किया है.

New Maruti Eeco का अपडेट इंटीरियर

मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो 2022 ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है. एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है. कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है. नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं.

हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने New Maruti Eeco को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है. ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं. पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है.

New Maruti Eeco की कीमत

New Maruti Eeco में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल टूर का है. टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 5,10,200 रुपए है. 5-सीटर ईको के AC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,49,200 रुपए है. CNG ट्रिम्स 6,23,200 रुपए से शुरू होते हैं. वहीं, ईको कार्गो AC CNG की कीमत 6,65,200 रुपए तक जाती है. ईको एम्बुलेंस की कीमत 8,13,200 रुपए है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.