नए अवतार में पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti Ciaz, जानें कितनी है कीमत

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मिड साइज सेडान कार सियाज (Maruti Ciaz) को नए अवतार में पेश किया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से नई सियाज में क्या बदलाव किए गए हैं और अब नई सियाज खरीदने पर कितनी कीमत देनी होगी।

नए अवतार में सियाज

मारुति की मिड साइज सेडान कार सियाज (Maruti Ciaz) को नए अवतार में पेश कर दिया गया है। कंपनी ने नई सियाज में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके बाद इसे खरीदना पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है।

क्या हुए बदलाव

कंपनी की ओर से सियाज (Maruti Ciaz) में कई खास सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है। मारुति से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट को स्टैंडर्ड तौर पर जोड़ा गया है, जबकि ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी सियाज में मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

मिला ड्यूल टोन का विकल्प

सियाज के नए अवतार में कंपनी ने इसमें ड्यूल टोन रंगों का विकल्प भी दिया है। कार को सात रंगों के विकल्प के अलावा तीन नए ड्यूल टोन रंगों के विकल्प में भी ऑफर किया जा रहा है। नए रंगों में पर्ल मैटेलिक ओप्यूलैंट रेड के साथ ब्लैक रूफ, पर्ल मैटेलिक ग्रैन्डोयर ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और डिग्निटी ब्राउन के साथ ब्लैक रूफ के विकल्प शामिल हैं।

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीईओ शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम नई सियाज को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जिसमें तीन नए डुअल-टोन रंग विकल्प और अतिरिक्त सुरक्षा की खासियत हैं। सियाज हमारे ग्राहकों की पसंदीदा कार रही है और इसने बाजार में आठ साल पूरे कर शानदार सफलता हासिल की है। इसके नए अवतार के साथ हमारा लक्ष्य प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देखकर दीवाने हुए लोग

कितनी हुई बिक्री

लॉन्चिंग के बाद से सियाज को काफी ज्यादा पसंद किया गया। अधिकतर सरकारी अधिकारियों के पास भी सियाज को देखा जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च के बाद से अब तक तीन लाख से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की है। लेकिन हाल में ही इस सेडान कार को पसंद करने वालों की संख्या में हल्की कमी आई है। सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में कंपनी ने सियाज की कुल एक हजार यूनिट्स की बिक्री की है।

क्या है कीमत

सियाज कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। ड्यूल टोन के साथ सियाज के एल्फा मैनुअल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.34 लाख रुपये तय की गई है।