Placeholder canvas

मुकेश अंबानी का ‘मास्टर प्लान’, एलन मस्क को चुनौती देने वाली कंपनी हो रही अंबानी की डील

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बड़ी डील करने के मूड में है। इसके लिए कंपनी यूएस बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक के साथ हाथ मिला सकती है। आपको बता दें कि बीते दिनों अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि, Elan Musk ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता कर लिया है।

क्या है रिलायंस की डील: रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने मिलकर यूके की हाई स्ट्रीट फ़ार्मेसी चेन Boots के लिए एक संयुक्त बोली लगाने की योजना बनाई है। योजना के तहत दोनों समूहों के पास Boots में इक्विटी हिस्सेदारी का प्रस्ताव है। अगर यह डील सफल होती है तो संयुक्त रूप से दोनों कंपनियों की अगुवाई में Boots का विस्तार भारत समेत एशिया के अन्य देशों में हो सकेगा। आपको बता दें कि यूके में बूट्स के 2,000 से अधिक स्टोर हैं। 

16 मई तक की समयसीमा: Boots की अमेरिकी मूल कंपनी वालग्रीन्स बूट्स एलायंस ने पिछले दिसंबर में कारोबार को बिक्री के लिए रखा। कारोबार खरीदने की दिलचस्पी रखने वालों को बोली लगाने की समयसीमा 16 मई निर्धारित की गई है।

रिलायंस को मिली है ये सफलता: ये खबर ऐसे समय में आई है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल से बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। बाजार पूंजीकरण के इस निशान को पार करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई। बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान आरआईएल का शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 2,827.10 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गए।

शेयर की कीमत में तेजी के बाद बीएसई में सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 19,12,814 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में आरआईएल का शेयर 2,777.90 पर बंद हुआ। इस बंद भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 18,79,237.38 करोड़ रुपये था।