Placeholder canvas

तेल, गैस के बाद अब कार भी बेचेंगे Mukesh Ambani, लंदन की इस कंपनी से होगी डील

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन, मशहूर बिजनेसमैन और अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब तेल, गैस, सस्ते मोबाइल प्लान बेचने के बाद अब कार के कारोबार में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। हाल ही में उनके लंदन की कंपनी से डील करने की बात सामने आई है।

बता दें, लंदन की MG मोटर्स अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का विचार कर रही है। इसके लिए वो रिलायंस इंडस्ट्री, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्ट और JSW से बात कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस डील को रिलायंस इंडस्ट्री फाइनल रूप दे सकती है। इसके साथ ही कार के कारोबार में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एंट्री हो जाएगी। इस साल के लास्ट तक MG मोटर्स अपनी डील फाइनल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने रईसी में फिर किया टॉप! अब फेसबुक वाले जुकरबर्ग को भी पछाड़ा

ये है प्लान

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MG Motor इंडियन कंपनियों से हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्री का नाम भी शामिल है। MG मोटर्स इस साल के लास्ट तक अपनी इस डील की क्लोजिंग कर सकती है।

दरअसल, MG मोटर्स को अपने अगले प्लान के लिए फंड की जरूरत है जिसके लिए वो अपनी कंपनी के कुछ शेयर को बेचना चाहती है कर उससे जो फंड इकट्ठा होगा उसका इस्तेमाल वो अपने आगे के काम में करेगी। MG मोटर्स देश में अपनी ग्रोथ के अगले चरण के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है।

मुकेश अंबानी की होगी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एंट्री

MG मोटर्स से करार होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एंट्री ऑटोमोबाइल सेक्टर में हो जाएगी। इस साल दिसंबर तक अंबानी और MG मोटर्स के बीच करार हो सकता है। वैसे भी मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन को देखकर यही लगता है कि उनको गाड़ियों में काफी दिलचस्पी है।