Placeholder canvas

Mukesh Ambani News: देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां… नंबर एक पर अंबानी का दबदबा कायम

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम नई उपलब्धि जुड़ी है। उनके नेतृत्व वाले समूह रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की दो कंपनियां दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हैं।

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी फर्म टिपल्टी (Tipalti) द्वारा जारी की गई रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-10 वैल्यूएवल कंपनियों (Top-10 Valued Companies) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) छठे स्थान पर, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) सातवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुई है।

रिलायंस रिटेल और जियो की वैल्यू

बिजनेस टुडे पर छपी Tipalti की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम (Start-Up Ecosystem) के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। दुनिया की 10 सबसे वैल्यूएवल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस रिटेल 63 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू के साथ छठे नंबर पर काबिज है, तो वहीं रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू 58 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ भारत के सबसे रईस इंसान Mukesh Ambani की ये कंपनी लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan: लंबे बालों में Salman का नया लुक, फिर लौटेगा बड़े बालों का फैशन

ये तीन कंपनियां लिस्ट में सबसे ऊपर

क्रंचबेस और ट्रैक्सन के डाटा के आधार पर तैयार की गई टिपल्टी की रैंकिंग रिपोर्ट में दुनिया की सबसे वैल्यूएवल कंपनियों की लिस्ट जारी की गई है। चीन से लेकर अमेरिका और भारत तक की कंपनियों को उनकी वैल्यू के हिसाब से इस लिस्ट में स्थान दिया गया है। चीनी टेक फर्म ByteDance, फाइनेंशियल सर्विस कॉरपोरेशन Ant Group और एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी SpaceX टॉप-3 में शामिल हैं। ये तीनों कंपनियां हेक्टोकॉर्न हैं यानी इनकी मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर से ज्यादा है।

एंट ग्रुप ने स्पेसएक्स को पीछे छोड़ा

तीनों कंपनी की वैल्यू पर नजर डालें तो Tiktok की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) की वैल्यू 180 अरब डॉलर आंकी गई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बीते एक साल में इसका वैल्यूएशन 40 अरब डॉलर तक बढ़ा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद चीनी अरबपति Jack Ma द्वारा स्थापित Ant Group ने एलन मस्क के स्पेसएक्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। AliPay के स्वामित्व वाले एंट ग्रुप की वैल्यू 150 अरब डॉलर है। वहीं SpaceX 125 अरब डॉलर वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है।

इन भारतीय कंपनियों का भी दबदबा

टिपल्टी की लिस्ट में शामिल भारत की अन्य स्टार्टअप्स में बायजू, ओयो समेत अन्य का नाम है। बायजू रवींद्रन द्वारा स्थापित देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी BYJU’S 22 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ लिस्ट में 18वें पायदान पर है। इसके अलावा लिस्ट में हॉस्पिटैलिटी टेक स्टार्ट-अप OYO (10 अरब डॉलर), फिनटेक फर्म Razorpay (7 अरब डॉलर), राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Ola (7 अरब डॉलर), फूडटेक लीडर Swiggy (6 अरब डॉलर), CRED (6 अरब डॉलर) और फार्माटेक फर्म Pharmeasy (6 अरब डॉलर) शामिल हैं।