Mukesh Ambani 14
Mukesh Ambani 14

देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में बड़ी खुशखबरी आई है। मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।

ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है। ईशा और आनंद अब जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। ईशा ने शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने एक लड़के और एक लड़की को जन्म दिया है। बेबी गर्ल का नाम आदिया (Aadiya) और बेबी बॉय का नाम कृष्णा (Krishna) रखा गया है।

यह भी पढ़ें: इस साल सिर्फ Gautam Adani और Mukesh Ambani की हुई चांदी, बाकी सबका निकला दिवाला

अंबानी और पीरामल दोनों परिवारों में खुशियां

बताया जा रहा है ईशा अंबानी (Isha Ambani) और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। ईशा ने 19 नवंबर यानी शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इस तरह पूरे अंबानी और पीरामल परिवार में खुशियां आ गई हैं। कुछ महीने पहले ही मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के रिटेल कारोबार की कमान सौंपी थी।

अंबानी का सक्‍सेशन प्‍लान

रिलायंस की 45वीं एजीएम (Reliance AGM) में मुकेश (Mukesh Ambani) ने ईशा का परिचय ग्रुप के खुदरा कारोबार की मुखिया (Retail Business Chief) के तौर पर कराया था। इस ऐलान के साथ मुकेश अंबानी ने बड़ा मैसेज भी दिया। यह पितृ सत्‍ता प्रधान समाज को आईना दिखाता है।

उद्योगपति (Mukesh Ambani) ने साफ कर दिया कि उनके कारोबार के बंटवारे में बिटिया का हक भी उतना ही है, जितना दो बेटों अनंत और आकाश का है। मुकेश अंबानी ने ईशा को रिटेल की कमान देने के साथ छोटे बेटे अनंत को एनर्जी बिजनेस (Energy Business) की कमान सौंपी। बड़े बेटे आकाश को ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रमुख पहले ही नामित किया जा चुका है। इस तरह पूरा सक्‍सेशन प्‍लान स्‍पष्‍ट है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.