Placeholder canvas

Mini AC Price: पंखे की कीमत पर मिल रहा ये शानदार AC, बिजली का बिल भी होगा आधा

Mini AC Price. इस साल अभी फरवरी का महीना शुरू ही हुआ है कि गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। कई लोग कमरों को ठंडा रखने के लिए सस्ता एयर कूलर (Cheapest Air Cooler) खरीदने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

आज हम जिस एयर कूलर या यूं कहें कि AC की बात करने जा रहे हैं, वह न केवल दाम के मामले में बहुत कम है, बल्कि इसे आसानी से उठाकर कहीं भी रखा जा सकता है.

कहीं भी उठाकर रख सकते हैं Mini AC

ई- कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर ऐसे सस्ते और पोर्टेबल एयर कूलर (Air Cooler) पेश किए गए हैं. इन एसी का आकार किसी बॉक्स जितना है और आप उन्हें आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं. आप उन्हें अपने टेबल, बैड या डाइनिंग रूम कहीं भी रख सकते हैं. इस AC को चलाने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती. इसे आप घर के इन्वर्टर से भी चला सकते हैं. जिससे बिजली की बचत होती है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया बना देगी ये ‘महारिकॉर्ड’

यूएसबी केबल की मदद से कर सकते हैं स्टार्ट

इस AC को आप यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं. इसकी कूलिंग रेंज (Mini AC Price) काफी अच्छी है और यह छोटे स्पेस में बढ़िया कूलिंग करता है. इस एयर कंडीशनर में लो, मिडिल और हाई स्पीड का ऑप्शन दिया गया है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करके कूलिंग का आनंद ले सकते हैं.

प्यूरिफायर का भी करता है काम

दावा किया जा रहा है कि यह एयर कूलर (Air Cooler) ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर (Mini AC Price) का भी काम करता है. इससे सामने वाले व्यक्ति तक डस्ट फ्री हवा पहुंचती है. इतनी सारी खूबियों के बारे में जानकर आप सोच रहे हैं कि यह काफी महंगा होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप इस AC को केवल 829 से 1199 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं. अगर आप इस बार कुछ नया खरीदने की सोच रहे हैं तो इस एसी को आजमा सकते हैं.

यदि आप भी इस तरह के प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको 3 ऐसे एयर कूलर (Mini AC Price) की सीधी जानकारी देने जा रहे हैं. आप खबर में दिए गए लिंक के जरिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई- कॉमर्स साइट से इन्हें ऑर्डर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco के आगे Innova भी पानी कम चाय, लोगों की बनी पहली पसंद

1. आर्कटिक एयर कूलर

यह एक 3 इन 1 मिनी एसी है. साइज में एक छोटे बक्से की तरह दिखने वाला यह एयर कूलर, ठंडी हवा के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर का काम भी करता है. इसमें 3 स्पीड मोड वाला फैन दिया गया है. ऑफिस या दुकान में काम करते वक्त आप इसे अपनी टेबल पर लगाकर ठंडी हवा का एहसास पा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस आर्कटिक एयर कूलर (Mini AC Price) को चलाने के लिए आपको ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी. आप अपने मोबाइल फोन के चार्जर या फिर पॉवर बैंक की मदद से भी इसे चला सकते हैं.

इस प्रोडक्ट को यहां से खरीद सकते हैं

2. सिम्फनी डॉयट 12T

12 लीटर के बड़े टैंक के साथ आने वाला Symphony Diet 12T टॉवर एयर कूलर भी गर्मियों के लिए एक अच्छा विकल्प है. सिम्फनी जैसे बड़े ब्रांड का होने की वजह से लोग इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स, वॉटर लेवल इंडिकेटर, कैस्टर व्हील, ड्यूरा पंप टेक्नॉलॉजी और लो पॉवर कन्जम्पशन करने वाला यह एयर कूलर (Mini AC Price) एक कमरे या दुकान के लिए काफी है. ऑनलॉइन वेबसाइट One3Mall में यह एयर कूलर मात्र 1699 में खरीदा जा सकता है, जिसकी वास्तविक कीमत 6799 से ज्यादा है. इस प्रोडक्ट पर कंपनी 30 दिन का इजी रिटर्न और फ्री शिपिंग ऑफर कर रही है.

आप इस प्रोडक्ट को यहां से खरीद सकते हैं

3. Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler

सिम्फनी का ही एक और प्रोडक्ट है Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler जो किसी स्पलिट एसी की तरह दीवार पर टांगा जा सकता है. यह प्रोडक्ट इतना हिट हुआ है कि फ्लिपकॉर्ट पर स्टॉक आते ही हाथों-हाथ बिक जाता है. कंपनी इस एयर कूलर के जरिए तकरीबन 2000 स्क्वॉर फीट के एरिया को ठंडा करने का दावा कर रही है. सिर्फ 85 वॉट बिजली का इस्तेमाल करने वाले इस कूलर को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. सबसे खास बात इस एयर कूलर पर आपको 1 साल की ब्रांड वॉरंटी भी दी जा रही है. इस प्रॉडक्ट की कीमत 13,991 रुपए है.

आप इस प्रोडक्ट को यहां क्लिक कर खरीद सकते हैं.

नोट: यह खबर किसी भी कंपनी का प्रमोशन नहीं करती है, ऑनलाइन वेबसाइट पर की गई रिसर्च के आधार और पाठकों की डिमांड पर हम यह जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं. इन प्रोडक्ट्स को खरीदने या ना खरीदने का फैसला पाठकों का है. अत: इसके लिए न्यूजबुलेटिन जिम्मेदार नहीं है.