WagonR
WagonR

Maruti WagonR 7 Seater: देश के ऑटो मोबाइल सेक्टर में मारुति की कारें बहुत पसंद की जाती है. जल्द ही कंपनी अब MPV सेगमेंट में अपनी पॉप्युलर फैमिली कार WagonR का 7 सीटर वर्जन लांच करने वाली है. इस सेगमेंट में फिलहाल मारुति की ही Ertiga काफी पॉप्युलर है.

मारुति ने 7 सीटर WagonR को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी 7 सीटर वैगनआर को पहले ही कुछ समय पहले ऑटो शो में पेश किया था.

Maruti WagonR 7 Seater: लुक और फीचर्स की वजह से मिली वाहवाही

इस ऑटो शो में Maruti WagonR 7 Seater के आधुनिक फीचर्स और आकर्षक लुक को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. कंपनी की योजना इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च करने की है. ऐसे में यह कार आपके बजट में भी फिट होगी.

बताया जाता है कि मारुति ने इस कार को बनाने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वैसे भी वैगन आर देश के हैचबैक सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है. हर महीने इसके हजारों यूनिट्स की बिक्री कंपनी करती है. मारुति की इस कार का माइलेज और फीचर्स भी काफी पसंद किया जाता है. कंपनी को उम्मीद है कि नए 7 सीटर वेरिएंट को भी लोग का ऐसा ही रिस्पांस मिलेगा

Maruti Suzuki WagonR 7 सीटर के संभावित फीचर्स

मारुति वैगनआर वैसे तो कंपनी ने मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर बनाई थी. छोटी फैमिली के लोगों के लिए यह कार परफेक्ट है. लेकिन अब कंपनी की योजना बड़े परिवारों को टारगेट करने की है, जिसके लिए 7 सीटर वेरिएंट उतारने की तैयारी की गई है. इसपर कंपनी की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है. कंपनी इस कार का पहला लुक इंटरनेशनल शो में सबके सामने ला चुकी है.

फीचर्स की बात करें तो Maruti WagonR 7 Seater का साइज बड़ा रखा गया है. कंपनी ने इस कार के पीछे की तरफ से 2 सीटें लगाई गई है. इसके लुक और डिज़ाइन में आपको कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इसे बहुत हद तक पुरानी वैगन आर जैसा सिंपल बनाया गया है.

ये भी पढ़ें : तुरंत बनवा लें ई-श्रम कार्ड, सरकार दे रही धांसू स्कीम… मिलेगा 2 लाख तक का फायदा

होंगे ये अहम बदलाव

रिपोर्ट्स की मानें तो वैगनआर के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसमें कई आधुनिक और दमदार फीचर्स को एड किया है. इस कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही वेरिएंट में उतारना चाहती है.

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Maruti WagonR 7 Seater के डीजल वर्जन में 0.8 लीटर के ट्विन सिलेंडर वाले डीजल इंजन देगी. इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी की तरफ से अपनी पॉपुलर कार सिलेरियो में पहले ही किया जा रहा है. वहीं कई रिपोर्ट्स की माने तो इसके पेट्रोल इंजन मॉडल में अर्टिगा वाला पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.