Placeholder canvas

Maruti Suzuki Ertiga: देश की सबसे बेस्ट फैमिली कार, नए लुक में लॉन्च को तैयार, Look देख दीवाने हो जाओगे

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPVs (मल्टी पर्पज व्हीकल) में से एक है. यह कार विदेशी बाजारों में भी काफी लोकप्रिय है. अब, सुजुकी ने वैश्विक बाजारों के लिए इसके अपडेट 2023 Ertiga मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि यह भारत में बना है और इंडिया-स्पेक मॉडल पर बेस्ड है.

2023 Suzuki Ertiga को हाल ही में फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस किया गया था. स्टाइल के मामले में एमपीवी भारत-स्पेक मॉडल के समान दिखती है. हालांकि, इसमें कुछ छोटे-छोटे अंतर हैं. उदाहरण के लिए इसमें लेफ्ट-हैंड ड्राइव सेटअप, एक वैकल्पिक बॉडी किट और नए अलॉय व्हील मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: हो गया कन्फर्म! अब TATA बनाएगी IPHONE, हर APPLE प्रोडक्ट होगा MADE IN INDIA

अंदर से भी इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं. भारत-स्पेक Maruti Suzuki Ertiga में 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि एक्सपोर्ट होने वाले मॉडल में 9.0-इंच की बड़ी यूनिट मिलती है.

Maruti Suzuki Ertiga इंडिया स्पेक

Maruti Suzuki Ertiga में K15C 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि एक्सपोर्ट वर्जन में पुराना K15B मोटर मिलता है. अर्टिगा के निर्यात वेरिएंट में कुछ अंतर हैं और इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं.

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है. भारत में Maruti Suzuki Ertiga की कीमत वर्तमान में 8.41 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.