Placeholder canvas

Maruti की इस कार ने उड़ाया गरदा… बाइक जितना देती है माइलेज, कीमत भी है कम

Maruti Suzuki Celerio Best Mileage Car: इंडिया में मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाने वाले ज्यादातर लोग खुद की कार खरीदना चाहते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं कार खरीदने के बावजूद इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह कार से मिलने वाला कम माइलेज है।

लोग पेट्रोल बचाने के चक्कर में बाइक से ही घूमना पसंद करते हैं। लेकिन यहां आपको एक ऐसी गाड़ी बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आपने एक बार खरीद लिया तो बाइक से घूमना भूल जाएंगे। कार में इतना माइलेज (Maruti Suzuki Celerio Best Mileage Car) मिलेगा कि हर जगह इस फोर-व्हीलर को ही लेकर जाएंगे।

यहां जिस कार की बात कर रहे हैं वह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio Best Mileage Car) है। कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये के बीच है। इसे चार ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ का ऑप्शन है। इसमें सीएनजी विकल्प केवल VXi ट्रिम के साथ उपलब्ध है। सेलेरियो को 6 मोनोटोन कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें कैफीन ब्राउन, फायर रेड, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू और व्हाइट का ऑप्शन है।

35 km का माइलेज देती है कार

कार के इंजन की बात करें तो इसमें एक 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS की पावर 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाता है। CNG वर्जन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है, इसकी पावर 56.7PS और टार्क 82Nm है। इसके अलावा, सीएनजी टैंक की स्टोरेज कैपेसिटी 60 लीटर है। दावा है कि यह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसके पेट्रोल मॉडल में 26 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल में 35.6km/kg तक माइलेज मिल जाता है।

कार में मिल जाते हैं जरूरी फीचर्स

मारुति सेलेरियो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से सेलेरियो में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं। मारुति सेलेरियो टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 को टक्कर देती है।