Placeholder canvas

स्टाइलिश Maruti Eeco 7 सीटर आ रही नए सेगमेंट में, ALTO से भी कम है कीमत

Maruti Eeco 7 सीटर आ रही नए सेगमेंट और बेहतरीन फीचर्स में, Alto से कम कीमत में 27kmpl माइलेज के साथ Middle Class परिवारों की बनी पहली पसंद। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी वैन ईको को नए पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है।

इस कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है। मारुती सुजुकी ईको में नए स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज दिया गया है।

मारुती सुजुकी Eeco में इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच दिया गया है

नई मारुती सुजुकी Eeco में सेफ्टी के लिए में इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर देखने को मिलते हैं। मारुती eeco वैन में सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू , पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे जैसे कलर दिए गए है।

 

मारुती सुजुकी Eeco कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है
Maruti Suzuki EECO के इंटीरियर ने नया बदलाव किया गया है। मारुती की लेटेस्ट Eeco एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील और AC-हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ आती है.मारुती ईको में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रीक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। साथ ही इंजन इमोबिलाइजर, इलुमिनाइज्ड हजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे अपडेटेड फीचर्स दिए गए है।

 

मारुती सुजुकी Eeco में पॉवरफुल इंजन दिया गया है
मारुती Suzuki EECO कार में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 6,000 rpm पर 80.76 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 3,000 rpm पर 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। मारुती ईको में पेट्रोल से चलने वाली ईको का फ्यूल एफिशिएंसी 25 फीसदी ज्यादा है। मारुती eeco में 20.20 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिल जाता है। साथ ही मारुती सुजुकी ईको के S-CNG वेरिएंट 29 फीसदी ज्यादा बेहतर दिया गया है। मारुती सुजुकी ईको में 27.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देखने को मिलता है।

मारुती सुजुकी Eeco की एक्स-शोरूम कीमत

मारुति सुजुकी Eeco कार भारतीय बाजार में 13 वेरिएंट्स के साथ लांच की गई है। इसमें 5 और 7 सीटर ऑप्शन के अलावा कार्गो, टूर और एम्बुलेंस प्लस मॉडल दिए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपए रखी गई है। जबकि मारुती सुजुकी ईको एम्बुलेंस वेरिएंट की एक्स-शोरूम की कीमत 8.13 लाख रुपए देखने को मिल जाती है।