Placeholder canvas

Maruti Dzire बनी देश की नंबर-1 कार, ह्यूंदै-टाटा और महिंद्रा की कारों को दी पटखनी

मारुति सुजुकी ने एक बार फिर सेडान सेगमेंट में अपना रुतबा दिखा दिया है और डिजायर टॉप सेलिंग सेडान के रूप में अपने पद पर स्थापित है। दिसंबर 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर ने अपने सेगमेंट में ह्यूंदै औरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज समेत अन्य पॉपुलर सेडान को पछाड़ दिया है।

शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली मारुति डिजायर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है, जिस वजह से इसे लोग खूब पसंद करते हैं। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए सेडान खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां देख लें लोगों को किन-किन कंपनियों की सेडान कारें पसंद आ रही हैं।

मार्केट में डिजायर की बहार है

दिसंबर 2022 सेडान कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 11,997 यूनिट बिकी है, जो कि करीब 13 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। सेडान कार सेगमेंट में डिजायर का मार्केट शेयर 35 फीसदी से ज्यादा है।

डिजायर से काफी पीछे है ह्यूंदै औरा

ह्यूंदै औरा पिछले महीने दूसरी बेस्ट सेलिंग सेडान रही, जिसकी कुल 4156 यूनिट बिकी है। औरा की बिक्री में 142 फीसदी की सालाना तेजी देखने को मिली है। तीसरी बेस्ट सेलिंग कार टाटा टिगोर है, जिसकी बीते दिसंबर में 3669 यूनिट बिकी है। होंडा अमेज चौथे नंबर है और इसकी कुल 3614 यूनिट पिछले महीने बिकी है।

होंडा सिटी और स्लाविया कितनी बिकती है?

होंडा सिटी की पिछले महीने 3086 यूनिट बिकी है। वहीं, स्कोडा स्लाविया की बीते दिसंबर में 2257 यूनिट बिकी है। इसके बाद फॉक्सवैगन वर्टुस का नंबर है, जिसकी कुल 1888 यूनिट बिकी है।

वरना और सिआज के क्या हाल?

टॉप सेलिंग सेडान कारों में 8वें स्थान पर ह्यूंदै वरना है, जिसकी कुल 1538 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सिआज है, जिसकी 1154 यूनिट बीते दिसंबर में बिकी है। टॉप 10 में आखिरी नंबर पर स्कोडा ऑक्टाविया है, जिसकी कुल 129 यूनिट बिकी है।

मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर सेडान के कुल 9 वेरिएंट्स बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.24 लाख रुपये से लेकर 9.18 लाख रुपये तक है। डिजायर पेट्रोल की माइलेज 24.12 kmpl तक और डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12 km/kg तक है।