Placeholder canvas

Baleno और WagonR को पीछे छोड़ नंबर-1 बनी Maruti की ये कार, कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये

Top Selling Cars: हाल ही में लॉन्च की गई मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि बीते महीने यानी सितंबर (2022) में मारुति ऑल्टो K10 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

इसने (Maruti Alto K10) बलेनो (अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी) और वैगनआर (अगस्त में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार) को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। सितंबर 2022 में मारुति ऑल्टो की बिक्री 24,844 इकाइयों की रही। बता दें कि ऑल्टो के10 की कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति ऑल्टो (Maruti Alto K10) की बिक्री के आंकड़े और देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बिक्री के आंकड़ों में 4000 से भी ज्यादा यूनिट का अंतर है। ऑल्टो के बाद दूसरे नंबर पर वैगनआर रही है। सितंबर में मारुति वैगनआर की 20,078 यूनिट बिकी हैं। इसने बलेनो को पीछे किया है जबकि अगस्त में बलेनो ने इसे पीछे किया था। सितंबर में मारुति बलेनो की 19,369 इकाइयां बिकी हैं, जिसके साथ ही बिक्री के मामले में यह तीसरे नंबर पर रही है।

यह भी पढ़ें: Maruti अब लॉन्च करने जा रही नई 5-Seater Alto, धाकड़ लुक के साथ देगी 40Km तक का माइलेज

चौथे नंबर पर Brezza रही है, इसकी 15,445 यूनिट बिकी हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही। सितंबर में टाटा नेक्सन की कुल 14,518 यूनिट बिकी हैं। हालांकि, अगस्त में इसकी 15,085 यूनिट बिकी थीं, जिसका मतलब है कि महीना दर महीना आधार पर इसकी बिक्री में मामूली गिरावट आई है। इसके बाद छठा नंबर हुंडई क्रेटा का है, क्रेटा की कुल 12,866 यूनिट बिकी हैं।

12,697 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति इको (Maruti Eeco) सातवें नंबर पर रही है। फिर, इसके बाद आठवें नंबर पर Tata Punch रही। टाटा पंच की 12,251 यूनिट बिकी हैं। नौवें नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही, सितंबर पर इसकी 11,988 यूनिट बिकीं जबकि 10वें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही, इसकी 11,033 यूनिट बिकी हैं।

ऑल्टो की कीमत

मारुति की ओर से ऑल्टो रेंज में दो मॉडल- ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) बेचे जाते हैं। ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है जबकि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5।84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इन दोनों मॉडल्स के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में भी काफी अंतर है।

ऑल्टो के इंजन ऑप्शन

ऑल्टो 800 में बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मोड पर यह 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है। वहीं, ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) मिलता है।

ऑल्टो के फीचर्स

ऑल्टो 800 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), कीलैस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, ऑल्टो के10 में भी एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

ऑल्टो के10 में कीलैस एंट्री, डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स भी मिलते हैं। इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी आते हैं।