Placeholder canvas

Mahindra XUV 500: महिंद्रा लेकर आ रही एक और धांसू कार, जारी हुआ नई XUV 500 का टीजर

Mahindra XUV 500: एसयूवी सेगमेंट में इस वक्त महिंद्रा का मार्केट पर बड़ा कब्जा है. अब भला हो भी क्यों ना… स्कॉर्पियो से लेकर थार तक महिंद्रा की हर गाड़ी भारत में सुपरहिट साबित हुई है. इस बीच महिंद्रा एक और धांसू एसयूवी लांच करने की तैयारी कर रही है.

दरअसरल, महिंद्रा के मेन डिजाइन हेड प्रताप बोस ने मार्केट में लांच होने वाली नई Mahindra XUV 500 का पहला टीजर जारी किया है. इस टीजर में विंडशील्ड और एक हंचबैक रियर सेक्शन के साथ मॉडल के सिल्हूट नजर आ रहा है.

Mahindra XUV 500 : कांसेप्ट कार की तरह दिखा टीजर में डिजाइन

देखने में यह कार हूबहू Mahindra की कांसेप्ट कार BE.05 EV की तरह ही नजर आ रही है. महिंद्रा की कांसेप्ट इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE.05 EV की लंबाई 4370mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1635mm है और इसका व्हीलबेस 2775mm है.

ये भी पढ़ें : अपने घर के गीजर में लगा लें ये छोटा सा डिवाइस, बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

इस कॉन्सेप्ट कार में एंगुलर सी-शेप्ड हेडलैंप्स, प्रमुख एयरडैम्स, साइड ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, चौकोर ऑफ व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल्स, स्लोपिंग रूफलाइन, शार्प डिजाइन वाला रियर बंपर और सी-शेप टेललैंप्स हैं.

Mahindra XUV 500 का ऐसा होगा डिजाइन और फीचर्स

कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में नई Mahindra XUV500 (कोडनेम – S301) XUV300 के ऊपर और XUV700 के नीचे होगी. यह XUV700 के साथ अपने प्लेटफॉर्म को शेयर करेगा और प्रताप बोस की अध्यक्षता वाली महिंद्रा ऑटोमोटिव डिजाइन यूरोप टीम ने डिजाइन किया है.

SUV के इंजन सेटअप में Mahindra XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV से लिया गया 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल यूनिट शामिल हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कार निर्माता नई Mahindra XUV 500 में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग और अन्य उन्नत सुविधाओं के साथ पैक करेगा.

कब होगी लॉन्च Mahindra XUV 500

हालांकि महिंद्रा ने अभी तक ने नई एसयूवी को लांच करने की तारीख का खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि 2023 की दूसरी छमाही में इसे लांच किया जा सकता है. नई महिंद्रा एसयूवी की कीमतें बेस मॉडल के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होने और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 17 लाख रुपये तक जाने की संभावना है.