Placeholder canvas

महिंद्रा आपके पैसे बचाएगा, महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक (Mahindra Atom Electric) क्वाड्रिसाइकिल को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे 2018 ऑटो एक्सपो में शो किया गया था। महिंद्रा एटम को पहले त्योहारी सीजन 2021 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसके लॉन्च में देरी हुई है। लॉन्च किए जाने के बाद एटम भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल बन जाएगी।

सरकार ने Atom को नॉन-ट्रांसपोर्ट वीइकल के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी दे दी है। Mahindra Atom का मुकाबला Bajaj Qute से होगा, यह अभी केवल IC इंजन के साथ आती है। बजाज ऑटो इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है।

एटम के वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स से जुड़े डॉक्यूमेंट सामने आए हैं। महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक को 4 वेरिएंट- K1, K2, K3 और K4 में पेश किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट K1 और K2 में 7.4 kWh / 144 Ah बैटरी पैक मिलेगा जबकि K3 और K4 वेरिएंट में 11.1 kWh / 216 Ah बैटरी पैक दिया जाएगा। बैटरी पैक के आधार पर, महिंद्रा एटम की रेंज अलग-अलग होगी। K1 और K2 के लिए बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम है जबकि K3 और K4 का 145 किलोग्राम है। इस वीइकल में ड्राइवर समेत 4 लोग बैठ सकते हैं।

Mahindra Atom की लॉन्चिंग और कीमत

महिंद्रा एटम का इंटीरियर बेसिक होगा। इसके टॉप वेरिएंट में एसी मिलेगा। महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक सवारी के लिए बुकिंग और पेमेंट करने के लिए 4 जी कनेक्टिविटी से लैस होगी। वीइकल की निगरानी के लिए ड्राइवरों के लिए एक ऐप भी होगा। इसे 2022 के बीच में पेश किए जाने की उम्मीद है। महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।